उज्जैन। शहर के थाना निलगंगा क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर असामजिक तत्वों ने शहर की शांति भंग करने की कोशिश की है. दरअसल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नागदा/बड़नगर बायपास मार्ग पर शिप्रा नदी किनारे और उसके ऊपर से जाने वाले ब्रिज के नीचे 5 गायों के सिर धड़ से अलग लटके व पड़े मिले जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामला हिंदू संगठनो के संज्ञान में आया तो मौके पर पहुंच संगठन के कार्यकर्ताओं ने बायपास मार्ग को जाम कर दिया.
हिंदू संगठनों ने बायपास मार्ग जाम कियाः करीब डेढ़ घंटे के जाम के दौरान विहिप के विभाग संघठन मंत्री अर्जुन गहलोत ने आरोप लगाया की कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा. आज ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी असामजिक तत्वों ने इस तरह खुली चुनौती दी थी. इन लोगों पर कड़ी करवाई हो वरना हिंदू संगठन उग्र आंदोलन करेगा. थाना प्रभारी तरुण कुरील ने इस बारे में बताया कि टीम ने मौके पर पहुंच सभी सिर और धड़ों को बरामद कर लिया है. इसके साथ पुलिस टीम असामजिक तत्वों की तलाश में जुट गई है. आगे से इस तरह का कृत्य कोई में करें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कर्रवाई की जाएगी. जाम खुलवा दिया गया है स्थिति फिलहाल सामान्य है.
उज्जैन पुलिस ने दो गौ और शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, गायों के वध के लिए की जाती थी तस्करी
बजरंग दल ने दी आंदोलन की चेतावनीः बजरंग दल नेता अर्जुन गहलोत ने बताया कि राहगीरों से सूचना मिलने पर वह साथियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. करीब पांच गायों के सिर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पड़े हुए मिले. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में भी इस तरह की घटना हुई थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है. इस घटना में जल्द से जल्द आरोपी को पुलिस पकड़े अन्यथा आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस घटना के बाद हालांकि उक्त क्षेत्र में काफी समय तक तनाव की स्थिति बनी रही थी.