उज्जैन। लंबे समय के इंतजार के बाद उज्जैन में जोरदार बारिश हुई. तकरीबन आधे घंटे हुई तेज बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
गरज चमक के साथ तकरीबन आधे घंटे हुई तेज बारिश ले तापमान गिरने में गिरावट दर्ज कि गई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं तेज बारिश से एयरटेल चौराहे, नई सड़क, तेलीवाड़ा चौराहा सहित अन्य इलाके जलमग्न हो गए. जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं इस बारिश से किसानों की उम्मीदें बढ़ गई है. सभी किसानों ने लगभाग फसलों की बोई कर दी थी. लेकिन बारिश नहीं होने से फसलों के नष्ट होने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है.