ETV Bharat / state

Ujjain Sawari Kaal Bhaiav : उज्जैन में डोल ग्यारस पर नगर भ्रमण पर निकली भगवान महाकाल के कोतवाल कालभैरव की सवारी - आसपास के गांवों से भक्त पहुंचे

उज्जैन में डोल ग्यारस पर बाबा कालभैरव की सवारी निकली. मंदिर पर विभिन्न फूलों से साज-सज्जा की गई. बाबा कालभैरव की कलेक्टर नेपूजा की. सवारी से पूर्व बाबा का आकर्षक शृंगार किया गया व परंपरा अनुसार सिंधिया परिवार की ओर से पगड़ी धारण कराई गई. सवारी के साथ पुलिस बल के सशस्त्र जवान, बैंड, ढोल, ध्वज, घोड़े, बग्घी आदि साथ चले.

Ujjain Sawari Kaal Bhaiav
उज्जैन में डोल ग्यारस पर नगर भ्रमण पर निकले काल भैरव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 9:33 AM IST

उज्जैन में डोल ग्यारस पर नगर भ्रमण पर निकले काल भैरव

उज्जैन। शहर के भैरवगढ़ क्षेत्र में स्थित भगवान महाकाल के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर में पहले पालकी का पूजना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने किया. इसके बाद बाबा कालभैरव का पूजन किया. पूजन के बाद कलेक्टर ने अपने कंधे लगाकर सवारी में पालकी को आगे बढ़ाया. इसके बाद नगर के सेनापति नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए. ये सवारी भैरवगढ़ का भ्रमण करते हुए सिद्धवट पहुंची. जहां पूजन-आरती की गई. सवारी में आसपास के गांवों के भक्त भी बड़ी संख्या में मौजद रहे.

आसपास के गांवों से भक्त पहुंचे : कालभैरव मंदिर के पुजारी धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि परंपरानुसार डोल ग्यारस पर कालभैरव की सवारी निकलती है. नगर भ्रमण के दौरान सभी के कल्याण के लिए भगवान कालभैरव से प्रार्थना की जाती है. बाबा की प्रतिमा पालकी में विराजित कराने के बाद सवारी प्रारंभ होती है. सवारी के साथ पुलिस बल के सशस्त्र जवान, बैंड, ढोल, ध्वज, घोड़े, बग्घी के साथ ही बड़ी संख्या में भक्त भी शामिल थे. सोमवार शाम को बाबा कालभैरव की सवारी के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे.

ये खबरें भी पढ़ें...

कैदियों ने भी किए दर्शन : सवारी मार्ग में पुष्प वर्षा कर बाबा महाकाल के सेनापति का स्वागत श्रद्धालुओं ने किया. सवारी केंद्रीय जेल भैरवगढ़ पहुंची. यहां पर जेल प्रशासन द्वारा भगवान कालभैरव की अगवानी के लिए साज-सज्जा की गई. इस दौरान जेल सुपरीडेंट मनोज साहू ने पालकी में विराजित बाबा कालभैरव का पूजन कर आरती की. वहीं जेल गेट पर पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. जेल के अंदर से ही बड़ी संख्या में कैदियों ने बाबा भैरवनाथ के दर्शन किए. यह परम्परा आदि काल से चली आरही है.

उज्जैन में डोल ग्यारस पर नगर भ्रमण पर निकले काल भैरव

उज्जैन। शहर के भैरवगढ़ क्षेत्र में स्थित भगवान महाकाल के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर में पहले पालकी का पूजना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने किया. इसके बाद बाबा कालभैरव का पूजन किया. पूजन के बाद कलेक्टर ने अपने कंधे लगाकर सवारी में पालकी को आगे बढ़ाया. इसके बाद नगर के सेनापति नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए. ये सवारी भैरवगढ़ का भ्रमण करते हुए सिद्धवट पहुंची. जहां पूजन-आरती की गई. सवारी में आसपास के गांवों के भक्त भी बड़ी संख्या में मौजद रहे.

आसपास के गांवों से भक्त पहुंचे : कालभैरव मंदिर के पुजारी धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि परंपरानुसार डोल ग्यारस पर कालभैरव की सवारी निकलती है. नगर भ्रमण के दौरान सभी के कल्याण के लिए भगवान कालभैरव से प्रार्थना की जाती है. बाबा की प्रतिमा पालकी में विराजित कराने के बाद सवारी प्रारंभ होती है. सवारी के साथ पुलिस बल के सशस्त्र जवान, बैंड, ढोल, ध्वज, घोड़े, बग्घी के साथ ही बड़ी संख्या में भक्त भी शामिल थे. सोमवार शाम को बाबा कालभैरव की सवारी के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे.

ये खबरें भी पढ़ें...

कैदियों ने भी किए दर्शन : सवारी मार्ग में पुष्प वर्षा कर बाबा महाकाल के सेनापति का स्वागत श्रद्धालुओं ने किया. सवारी केंद्रीय जेल भैरवगढ़ पहुंची. यहां पर जेल प्रशासन द्वारा भगवान कालभैरव की अगवानी के लिए साज-सज्जा की गई. इस दौरान जेल सुपरीडेंट मनोज साहू ने पालकी में विराजित बाबा कालभैरव का पूजन कर आरती की. वहीं जेल गेट पर पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. जेल के अंदर से ही बड़ी संख्या में कैदियों ने बाबा भैरवनाथ के दर्शन किए. यह परम्परा आदि काल से चली आरही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.