उज्जैन। आज कांग्रेस पार्टी की राष्ट्री महसचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान वाड्रा महाकालेश्वर मंदिर करीब 15 मिनट तक रहे, जहां उन्होंने महाकाल बाबा के दर्शनलाभ लिए और देश वासियों की सुख शांति समृद्धि के लिए मंगलकामनाएं की. इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि "मुझे दुख है कि विश्व मे दो देशों के बीच जो युद्ध चल रहा है, मैंने उनके लिए भी शांति की मनोकामना की है. दरअसल इन दिनों बिजनेसमैन रॉबर्ट धार्मिक यात्रा के लिए मध्य प्रदेश आए हैं, रविवार को उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि कांग्रेस इस बार एमपी में कर्नाटक जैसे भाजपा को झटका देगी और ना केवल प्रदेश में, बल्कि देश में भी कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता वापसी करेगी.
देश हित में होना चाहिए बात: उज्जैन पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि "देश मे भेद भाव वाली राजनीति नहीं होना चाहिए, महिला सुरक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों पर काम होना चाहिए. आज आम जन की जो आज सुनवाई नहीं हो रही, उस पर ध्यान देना चाहिए. देश के लोगों की समस्याओं के समाधान को ढूंढने पर बात होना चाहिए, देश के लोगों के हित में बातें करना चाहिए. आज लोग परेशान है, ED और अन्य एजेंसियों के दुरुपयोग से, कई उद्योगपति देश छोड़ कर जा रहे हैं.
बहुमतों के साथ आएगी कांग्रेस: सभी देख रहे हैं कि राहुल और प्रियंका कितनी मेहनत कर रहे हैं, लोग उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के बाद से और ज्यादा पहचानने लगे हैं. मैं राहुल के साथ मप्र आया था, मैंने तब देखा राहुल को यहां के लोगों से कश्मीर तक पहुंचने के लिए नई ऊर्जा मिली है. रविवार को भी रॉबर्ट ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि कांग्रेस इस बार एमपी में कर्नाटक जैसे भाजपा को झटका देगी और ना केवल प्रदेश में, बल्कि देश में भी कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता वापसी करेगी.
इजराइल और हमास युद्ध पर बोले रॉबर्ट, राम मंदिर को लेकर दिया ये बयान: इजराइल और पेलिस्टिन युद्ध में सीज फायर होना चाहिए. मेरा और पूरे परिवार का स्टैंड सीज फायर है, जिसपर पीएम ने कुछ नहीं किया. पहले तो मणिपुर की घटना पर सरकार ध्यान दें, वहां के लोगो की शांति के लिए प्राथमिकता से काम करना चाहिए." राम मंदिर को लेकर रोबर्ट ने कहा कि "जहां जो बुलाएगा वहां जाएंगे, चाहे राम मंदिर क्यों न हो."