उज्जैन। पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ मुहिम चला रखी है, जिसमें लगातार कार्रवाई की जा रही है. महाकाल थाना क्षेत्र के यंत्र महल के पास प्रशासन ने जयसिंह पुरा निवासी संतोष बाई और पति चिंतामणि माली का घर सूदखोरों के कब्जे से छुड़ाकर उनके हवाले कर दिया है. पुलिस द्वारा सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जयसिंह पुरा निवासी संतोष बाई और पति चिंतामणि माली ने संतोष माली और कालूराम से एक लाख रुपए उधार लिए थे. जिसके एवज में जून 2017 तक उनके द्वारा डेढ़ लाख रुपए चुका भी दिए गए थे. लेकिन उसके बाद भी सूदखोरों द्वारा मजबूरी का फायदा उठाकर पैसे लेते गया और मकान पर कब्जा कर उनके साथ मारपीट घर से निकाल दिया. जिसकी शिकायत संतोष बाई एडीएम से की और ऋण के पेटे चुकाई गई राशि की रसीदें भी दिखाई. जिस पर सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. तहसीलदार की जांच में संतोष बाई को सही पाया गया. जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर सूदखोरों से मकान छुड़ाकर संतोष बाई को दिलाया गया.
बता दें, जिले में सूदखोरों से परेशान होकर कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है. तो वहीं सूदखोरों द्वारा लगातार उधार लिए पैसे के लिए पीड़ितों को परेशान किया जा रहा है. वहीं सूदखोरों के खिलाफ शिकायत करने वालों का नाम गोपनीय रखा जा रहा है.