ETV Bharat / state

एमपी में NSA का बना मजाक, 1 साड़ी चुराने वाले पर लगाया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून - उज्जैन में साड़ी चोरी

उज्जैन में बीते दिनों साड़ी चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उस पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है. ऐसे में मात्र एक साड़ी के चोरी होने पर एनएसए की कार्रवाई करके उज्जैन पुलिस ने एनएसए का मजाक बना दिया है.

saree thief
साड़ी चोर
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 7:07 PM IST

उज्जैन: माधवनगर थाना क्षेत्र में शोरूम से साड़ी चुराने के मामले में पुलिस ने चोर को 16 घंटे में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है. ऐसे में मात्र एक साड़ी के चोरी होने पर एनएसए की कार्रवाई करके उज्जैन पुलिस ने एनएसए का मजाक बना दिया है.

आरोपी दो बार लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है.

16 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
बता दें कि गुरुवार रात आठ बजे माधवनगर थाना क्षेत्र में थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक फैशन प्वाइंट से आरोपी ने एक साड़ी चुरा ली थी. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए 16 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फुटेज में आरोपी सरेआम चाकू लहराता हुआ नजर आ रहा है. वहीं एक महिला ने चोर का विरोध भी किया है.

आरोपी पर एनएसए के तहत की कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी शुक्ल ने एक टीम का गठन किया. टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर अलग-अलग थानों में 16 मामले दर्ज हैं. आरोपी पहले भी दो बार लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. इस मामले का खुलासा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

पत्नी को गिफ्ट देने के लिये लूटी साड़ी
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे फैशन प्वाइंट के बाहर लगी डमी पर लाल रंग की साड़ी पसंद आई. वह अपनी पत्नी को साड़ी गिफ्ट करना चाहता था. रुपये न होने के कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. एनएसए की कार्रवाई करने पर एएसपी रविंद्र वर्मा ने तर्क दिया कि एक साड़ी ही वजह नहीं है. आरोपी ने बीच बाजार में बेखौफ लूट की वारदात को अंजाम दिया है और पहले भी इस तरह की लूट कर चुका है.

दुकानदार की आंख में धूल झोंककर कर रहीं थी 'लेडी चोर' वारदात, 'तीसरी नजर' में कैद

दुकान मालिक नरेश परिहार ने बताया कि गुरुवार रात 7:45 के करीब विक्की नाम का बदमाश दुकान पर आया और गले पर चाकू रखकर साड़ी की डिमांड करने लगा. जब आरोपी का विरोध किया तो उसने धमकाया और लगभग 3000 रुपये की साड़ी ले गया.

उज्जैन: माधवनगर थाना क्षेत्र में शोरूम से साड़ी चुराने के मामले में पुलिस ने चोर को 16 घंटे में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है. ऐसे में मात्र एक साड़ी के चोरी होने पर एनएसए की कार्रवाई करके उज्जैन पुलिस ने एनएसए का मजाक बना दिया है.

आरोपी दो बार लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है.

16 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
बता दें कि गुरुवार रात आठ बजे माधवनगर थाना क्षेत्र में थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक फैशन प्वाइंट से आरोपी ने एक साड़ी चुरा ली थी. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए 16 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फुटेज में आरोपी सरेआम चाकू लहराता हुआ नजर आ रहा है. वहीं एक महिला ने चोर का विरोध भी किया है.

आरोपी पर एनएसए के तहत की कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी शुक्ल ने एक टीम का गठन किया. टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर अलग-अलग थानों में 16 मामले दर्ज हैं. आरोपी पहले भी दो बार लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. इस मामले का खुलासा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

पत्नी को गिफ्ट देने के लिये लूटी साड़ी
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे फैशन प्वाइंट के बाहर लगी डमी पर लाल रंग की साड़ी पसंद आई. वह अपनी पत्नी को साड़ी गिफ्ट करना चाहता था. रुपये न होने के कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. एनएसए की कार्रवाई करने पर एएसपी रविंद्र वर्मा ने तर्क दिया कि एक साड़ी ही वजह नहीं है. आरोपी ने बीच बाजार में बेखौफ लूट की वारदात को अंजाम दिया है और पहले भी इस तरह की लूट कर चुका है.

दुकानदार की आंख में धूल झोंककर कर रहीं थी 'लेडी चोर' वारदात, 'तीसरी नजर' में कैद

दुकान मालिक नरेश परिहार ने बताया कि गुरुवार रात 7:45 के करीब विक्की नाम का बदमाश दुकान पर आया और गले पर चाकू रखकर साड़ी की डिमांड करने लगा. जब आरोपी का विरोध किया तो उसने धमकाया और लगभग 3000 रुपये की साड़ी ले गया.

Last Updated : Jul 3, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.