ETV Bharat / state

Ujjain महाशिवरात्रि के दिन पुलिस पर मारपीट का आरोप, PHE कर्मियों ने निकाली रैली

उज्जैन में महाशिवरात्रि पर पुलिस ने पीएचई विभाग के कुछ कर्मचारियों से मारपीट की. इसके विरोध में कर्मचारियों ने शहर में रैली निकालकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

PHE workers rally against police
Ujjain महाशिवरात्रि के दिन पुलिस पर मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 6:19 PM IST

उज्जैन। महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को पानी पिलाने के लिए उज्जैन पीएचई विभाग के कर्मचारीयों की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान विभाग के कर्मचारियों का आरोप है कि एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया ने उनके साथी कर्मियो के साथ अभद्रता की व मारपीट की. पीएचई के कर्मचारियों ने इस घटना का विरोध किया. कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कर्मचारियों ने रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया. ऐसे अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की गई है.

कार्रवाई की मांग : कर्मचारियों का कहना है कि कार्रवाई ना होने पर पूरा पीएचई विभाग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा. पुलिस द्वारा मारपीट में हमारे 2 साथी घायल हुए हैं. जिसमें खुमान सिंह प्रभारी उपयंत्री और आदिल खान को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जिसमें से आदिल को डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक साथी अभी भी भर्ती है. इसके बाद भी पुलिस बयान लेने नहीं पहुंची. इससे कर्मचारियों में रोष है. आंदोलन पर उतारू कर्मचारियों का कहना है कि अगर पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो हम लोग बेमियादी हड़ताल करेंगे.

प्रदर्शनकारी की पिटाई के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक सस्पेंड, वीडियो वायरल

फर्जीवाड़े में युवक गिरफ्तार : इंदौर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. चंदन नगर क्षेत्र में एक संस्था द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर प्लैट बुक करवाने के फार्म भरवाए जा रहे थे. जब इस बात को जानकारी क्षेत्रीय पार्षद को लगी तो वह भी फार्म भरने पहुच गए. इस दौरान फार्म भरने वाले व्यक्ति ने योजना के बारे में जानकारी दी. फार्म भरने के 500 रुपये मांग लिये लेकिन इसी दौरान पार्षद के शंका हुई. इसके बाद संस्था के युवक अनवर को पकड़ कर पार्षद पति रफीक खान और अन्य ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

उज्जैन। महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को पानी पिलाने के लिए उज्जैन पीएचई विभाग के कर्मचारीयों की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान विभाग के कर्मचारियों का आरोप है कि एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया ने उनके साथी कर्मियो के साथ अभद्रता की व मारपीट की. पीएचई के कर्मचारियों ने इस घटना का विरोध किया. कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कर्मचारियों ने रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया. ऐसे अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की गई है.

कार्रवाई की मांग : कर्मचारियों का कहना है कि कार्रवाई ना होने पर पूरा पीएचई विभाग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा. पुलिस द्वारा मारपीट में हमारे 2 साथी घायल हुए हैं. जिसमें खुमान सिंह प्रभारी उपयंत्री और आदिल खान को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जिसमें से आदिल को डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक साथी अभी भी भर्ती है. इसके बाद भी पुलिस बयान लेने नहीं पहुंची. इससे कर्मचारियों में रोष है. आंदोलन पर उतारू कर्मचारियों का कहना है कि अगर पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो हम लोग बेमियादी हड़ताल करेंगे.

प्रदर्शनकारी की पिटाई के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक सस्पेंड, वीडियो वायरल

फर्जीवाड़े में युवक गिरफ्तार : इंदौर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. चंदन नगर क्षेत्र में एक संस्था द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर प्लैट बुक करवाने के फार्म भरवाए जा रहे थे. जब इस बात को जानकारी क्षेत्रीय पार्षद को लगी तो वह भी फार्म भरने पहुच गए. इस दौरान फार्म भरने वाले व्यक्ति ने योजना के बारे में जानकारी दी. फार्म भरने के 500 रुपये मांग लिये लेकिन इसी दौरान पार्षद के शंका हुई. इसके बाद संस्था के युवक अनवर को पकड़ कर पार्षद पति रफीक खान और अन्य ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.