उज्जैन। शहर के बड़नगर रोड स्थित मुल्लापुरा क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन 4 से 10 अप्रैल तक किया गया. कथा के अंतिम दिन सोमवार को मुल्लापुरा का नाम बदल कर मुरलीपुरा कर दिया गया. नाम पट्टिका का लोकार्पण खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक व पूर्व मंत्री पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव व नगर निगम कमिश्नर रोशन कुमार सिंह की मौजूदगी में किया गया. इस क्षेत्र का नाम बदलने का मुद्दा नगर निगम सदन में पार्षदों ने उठाया था. प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रदीप मिश्रा की कथा के अंतिम दिन इस पर मुहर लगी. क्योंकि कथा उसे क्षेत्र में हो रही थी.
अन्य स्थानों के भी नाम बदले : दरअसल, शहरों के नाम बदलने की सियासत के बीच चुनाव नजदीक आते ही है गली-मोहहलों और सड़कों के नाम भी बदले जाने लगे हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका उज्जैनी में देखने को मिला. मुल्लापुरा का नाम मुरलीपुरा के साथ ही नगर निगम में पार्षदों ने अन्य नामों को लेकर भी मुद्दा उठाया था, जिसका प्रस्ताव भी पास हुआ. उर्दुपुरा चौराहा स्थित सभा मंडप का नाम स्व.कस्तुरचंद मारोठिया 'राजा साहब', फ्रूट मार्केट मंडी रोड का नाम पूर्व एल्डरमैन स्व. बाबुलाल गेहलोत मार्ग, मोढ़ समाज की धर्मशाला से दानीगेट तक के रोड का नाम कर्मोदेवी किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
औद्योगिक क्षेत्रों के नाम भी बदले : इसके साथ ही तीनों औद्योगिक क्षेत्र मक्सी रोड उद्योग का नाम महाकालेश्वर औद्योगिक क्षेत्र, देवास रोड उद्योग का नाम शिप्रा औद्योगिक क्षेत्र तथा आगर रोड उद्योग का नाम अवंतिका औद्योगिक क्षेत्र किया गया है. उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल मंच से जानकारी देते हुए कहा कि उज्जैन के वार्ड क्रमांक 12 स्थित मुल्लापुर का नाम मुरलीपुरा रखा गया है. सभी जानते हैं कि उक्त क्षेत्र के नामकरण के लिए नगर निगम सदन में भी सभी पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से मुल्लापुरा का नाम मुरलीपुरा करने हेतु अपना समर्थन दिया था.