उज्जैन। शहर के आरती पैथोलॉजी लैब में टेक्नीशियन का काम करने वाली युवती ने बाथरूम में लैब संचालक द्वारा कैमरा लगाने का आरोप लगाया है. जब संचालक को पुलिस में शिकायत होने का पता चला तो उसने तत्काल वहां से कैमरा हटा लिया. संचालक ने युवती से सहा कि ये सेंसर है. आरोप है कि जब युवती नीचे जाने लगी तो उसे कमरे में बंद कर दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नहाने के दौरान युवती को शक : उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र में मक्सी रोड स्थित आरती पैथोलॉजी लैब में टेक्नीशियन का काम करने वाली युवती वहीं तीसरी मंजिल पर ही रहती है. वहीं बाथरूम में युवती को नहाते वक्त कुछ अंदेशा हुआ. उसने बारीकी से देखा तो वहां बल्ब के पास केबल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाहर आ गए. युवती ने इसके बाद अपने रिश्तेदार को फोन पर बताया. इस दौरान लैब संचालक अंकुल गोलस को भी बुलाकर बताया. इस पर उसने सेंसर लगे होने की जानकारी दी. इसके बाद उसने उसे वहां से निकाल लिया.
ALSO READ: |
पुलिस कर रही मामले की जांच : इस मामले में उज्जैन एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि युवती की ओर से शिकायत दर्ज की गई है और बाथरूम में लगे उपकरणों को जब्त किया गया है. उसकी जांत की जा रही है. इसके बाद आगे की जो भी जांच में आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं. युवती का कहना है कि यह हरकत लैब मालिक के बेटे ने की है.