उज्जैन। बाबा की नगरी नाम से प्रसिद्ध उज्जैन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में हजारों लाखों की संख्या में भक्त भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. जब से महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ है, इसके बाद से ही महाकाल लोक घूमने और मंदिर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं, महाकाल मंदिर में दान करने वालों की भी संख्या कम नहीं है. हैदराबाद से आए एक भक्त ने सोने का हार दान किया है. हार की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है.
दरअसल, अपनी प्राचीनता को लेकर प्रसिद्ध महाकालेश्वर में आए दिन लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां पर वीवीआईपी से लेकर आमजन अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं. इस सिलसिले में उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने तेलंगाना के हैदराबाद भक्त वेदुल सीताराम शर्मा पहुंचे. जहां उन्हें सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए, इसके बाद 151.600 ग्राम सोने का हार बाबा के समक्ष चढ़ा दिया. इस हार की कीमत 10 लाख 62 500 रुपए बताई जा रही है. इसी सिलसिले में महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक आरपी गहलोत की तरफ से महाकाल मंदिर को दान करने वाले दानदाताओं का सम्मान भी किया गया.
ये भी पढ़ें... |
समिति ने क्या बताया: इधर, उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र समय–समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी,पुरोहितों और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों और कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है.