बड़वानी: जिले के राजपुर विधानसभा के विधायक व पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के गृह गांव कासेल में हुई चोरी का राजपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया. एसडीओपी आयुष अलावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजपुर पुलिस ने एक महिला सहित तीन चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. वहीं, दो आरोपी अभी भी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है.
मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरों को पकड़ा
एसडीओपी आयुष अलावा ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरों को पकड़ा है. दरअसल 29 जनवरी 2025 को पूर्व गृहमंत्री के गृह गांव कासेल में उनके सुने घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर सहित नगद रुपए ले गए थे. पूर्व गृहमंत्री की पत्नी प्रवीणा बच्चन की शिकायत पर चोरी की इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में हुई कार्यवाही
राजपुर एसडीओपी आयुष अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. विशेष पुलिस टीम ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की. साथ ही अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही उदय सिंह उर्फ गोल्डी को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन सख्ती बरतने पर वह टूट गया और चोरी की वारदार को अंदाम देने की बात कबूल कर ली. इसमें उसके दो साथियों ने भी साथ दिया.
- 'शांति से चोरी करने दो नहीं तो सबको जान से मार दूंगा', चोर का चोरी से पहले वार्निंग लेटर
- "चोरों को गिरफ्तार करो, 11 रुपये इनाम दूंगा", सिंगरौली के बच्चे को क्यों करना पड़ा ये ऐलान
आरोपी ने एक सोने का हार, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, तीन सोने की अंगूठियां सहित नगद 4,50,000 रुपए चुराना कबूल किया. राजपुर एसडीओपी आयुष अलावा ने बताया, ''आरोपी उदय सिंह के हिस्से में एक सोने का हार, एक सोने की अंगूठी सहित एक लाख रुपए नगद आए थे. जिसमें सोने का हार और अंगूठी उज्जैन की रहने वाली मंजू बाई को बेची था. पुलिस ने आरोपी से ₹50000 नगद और मंजू बाई से सोने की अंगूठी जब्त की है. वहीं मंजू बाई ने बताया कि उसने सोने का हार उज्जैन के ही रहने वाले संजय को बेच दिया था. पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर हार जब्त कर लिया है. इस तरह कुल 3 लाख 10 हजार का माल पुलिस ने जब्त किया है. वहीं फरार 2 आरोपियों की तलाश जारी है.''