उज्जैन। नगर निगम की टीम ने शनिवार को दूध तलाई स्थित अनाज की दुकानों को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया. दूध तलाई स्थित करीब 30 से अधिक दुकानों को अवैध अतिक्रमण के तहत तोड़ दिया गया. नगर निगम अब जल्दी ही इस जगह पर एक नया कॉम्प्लेक्स बनाएगा.
उज्जैन नगर निगम की टीम ने आज दूध तलाई स्थित अनाज मंडी की करीब 30 से अधिक दुकानों को जमींदोज कर दिया. यह सभी दुकानें अनाज व्यापारियों की थीं और कई वर्षों से संचालित हो रही थीं. नगर निगम की जमीन पर बनी ये दुकानें नगर निगम ने ही आवंटित की थीं, लेकिन अब नगर निगम इस जगह एक कॉम्प्लेक्स बनाना चाहता है. जिसमें दुकानदारों दुकानें आवंटित की जाएंगी.
कार्रवाई से पहले दुकानदारों को नोटिस किया गया है, इसके बाद व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों को खाली कर लिया था. आज नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए सहित 30 से अधिक दुकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया.