उज्जैन। उज्जैन के दानीगेट-बिलोटीपुरा क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को जुआ की सूचना पर दबिश दी थी. मौके से 7 लोग को गिरफ्तार किया था. जीवाजी गंज पुलिस ने आरोपियों के क्षेत्र से आरोपियों का जुलूस निकाला. जिस घर में जुआ चल रहा था, उस घर तक पुलिस आरोपियों को लेकर पहुंची और मौका मुआयना किया. इसके बाद पूरे क्षेत्र में आरोपियों को पैदल घुमाया गया.
ये हैं पकड़े गए जुआरी : आरोपियों के नाम मुकेश सारवान, जुबेर पिता मोहम्मद इस्माइल निवासी गांधीनगर, जितेंद्र उर्फ जीतू अहिरवार निवासी साकेतनगर, सैफू पिता शकूर निवासी जूना सोमवारिया, रईस पिता काले खां निवासी आगर नाका, मनसुख पिता छोटेलाल निवासी जूना सोमवारिया, अनोखीलाल उर्फ गुड्डू पिता नाथूलाल निवासी जांसापुरा, अनिल पिता शिवलाल मीणा निवासी सार्थक नगर हैं. इनमें सारवान नगर निगम का दरोगा बताया गया है, जिसका उक्त मकान है. जहां जुआ खेला जा रहा था.
घटनास्थल का निरीक्षण : बताते हैं कि उक्त मकान किराये से दे रखा था. इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बिलोटीपुरा के एक मकान में जुआ चल रहा है जिस पर से थाना जीवाजीगंज और क्राइम ब्रांच दोनों ने मिलकर कार्रवाई की, जिस घर में जुआ चल रहा था. उस घर से 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौका मुआयना करने के लिए जुआरियों को लेकर घटनास्थल से कोर्ट तक जुलूस निकाला गया. Ujjain police action, Ujjain Procession gamblers