उज्जैन। महाकाल लोक बनने के बाद बाबा महाकाल का मंदिर डिजिटल और हाईटेक हो गया है. आए दिन श्रद्धालुओं के साथ हो रही ठगी को रोकने के लिए मंदिर समिति ने नई व्यवस्था शुरू की है. श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए मंदिर समिति ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इतना ही नहीं मंदिर समिति ने सुरक्षा कंपनी कृष्णा सिक्योरिटी सर्विस KSS पर कार्य में लापरवाही और सुरक्षा गार्डों द्वारा श्रद्धालुओं से ठगी की लगातार शिकायतों को लेकर कंपनी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
सुरक्षा कंपनी पर जुर्माना: महाकाल मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए टिकट ऑनलाइन बुक कराने के लिए www.shrimahakaleshwar.com पर क्लिक कर सकते हैं. श्रद्धालुओं को शिकायत व जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800231008 व 0734 2551295 पर प्राप्त की जा सकती है. मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश के लिए प्रत्येक व्यक्ति 750रुपए का टिकट 45 मिनट के स्लॉट अनुसार 1 दिन पहले ऑनलाइन ले सकेंगे. हालांकि आम दर्शनार्थियों के लिए किसी प्रकार का शुल्क मंदिर समिति नहीं लेती है. यह सभी निर्णय ठगों से बचने के लिए मंदिर समिति द्वारा लिए गए हैं.
इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
इस तरह मिलेगा दर्शन: यह निर्णय श्रद्धालुओं को लंबी कतार में लगने से भी बचाएगा. जलाभिषेक सुबह 07:30 से 12:00 बजे तक और शाम में 06:00 से 08:00 बजे तक श्रद्धालु कर पाएंगे. जिन्हें निशुल्क जलाभिषेक दर्शन करना है, वह मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 01:00 से 04:00 बजे तक बिना ड्रेस कोड के जलाभिषेक दर्शन आम दर्शनार्थियों के साथ कर सकते हैं. शीघ्र दर्शन टिकट 250 रुपये यानी की पहले की तरह ही निर्धारित है. जो ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है.