ETV Bharat / state

Ujjain Mahakaleshwar Temple: मंदिर विस्तारीकरण का काम जारी,आसपास की दुकानें हटाईं - मंदिर के आसपास दुकानों को हटाया

उज्जैन में महाकाल मंदिर के विस्तार का काम तेज हो गया है. मंदिर के आसपास लगने वाली दुकानों को हटा दिया गया. व्यापारियों ने खुद ही दुकानें हटा लीं. इससे पहले यहां कलेक्टर ने टीम के साथ दौरा करके जरूरी निर्देश दिए.

Ujjain Mahakal temple expansion work
उज्जैन में महाकाल मंदिर के विस्तार का काम तेज
author img

By

Published : May 2, 2023, 9:04 AM IST

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण के साथ मंदिर के आसपास चारों और 500 मीटर क्षेत्र में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. पहले चरण के कार्यों का पीएम मोदी ने लोकार्पण किया. अब दूसरे चरण के कार्यों को किया जा रहा है. ऐसे में तमाम व्यापारी जो सालो से मंदिर के आसपास छोटी दुकाने लगाकर जीवनयापन करते आए हैं, उन पर संकट के बादल छाने लगे हैं. रविवार को आलाधिकारियों ने मंदिर के सामने भारत माता मंदिर मार्ग मार्ग पर आने वाली दुकानों का निरीक्षण किया. उन्हें हटाने के दिशा-निर्देश दिए.

व्यापारियों ने खुद हटाईं दुकानें : अब सोमवार से व्यापारी खुद ही दुकाने हटाने लगे हैं. दरअसल, इस मार्ग में 24 मीटर रोड बनना है, जिसका भूमिपूजन 4 मई को होना है. नगर निगम के रिजवान खान ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है. इसको लेकर उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के साथ ही महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दौरा किया. नगर निगम को यहां से दुकानें हटाने के लिए आदेश दिए. जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को हटाने का कार्य किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मंदिर के सामने बनेगा 24 मीटर रोड : बता दें कि मंदिर के सामने से 24 मीटर की रोड बनाया जाना है. इसके लिए एजेंसी भी तय हो चुकी है. इस मार्ग की सरकारी जमीन एक्वायर हो चुकी है. यहां से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा. मंदिर में बनने वाली टनल के कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि हमें श्रावण मास को देखकर तैयारी करना है. उसके लिए टनल का काम जरूरी है. क्योंकि वह कंक्रीट का काम है. कम से कम 2 महीने का समय निर्माण में लगेगा. सावन के पहले यह चीजें तैयार हो जाएं, इसके लिए टनल का काम शुरू हो जाएगा.

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण के साथ मंदिर के आसपास चारों और 500 मीटर क्षेत्र में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. पहले चरण के कार्यों का पीएम मोदी ने लोकार्पण किया. अब दूसरे चरण के कार्यों को किया जा रहा है. ऐसे में तमाम व्यापारी जो सालो से मंदिर के आसपास छोटी दुकाने लगाकर जीवनयापन करते आए हैं, उन पर संकट के बादल छाने लगे हैं. रविवार को आलाधिकारियों ने मंदिर के सामने भारत माता मंदिर मार्ग मार्ग पर आने वाली दुकानों का निरीक्षण किया. उन्हें हटाने के दिशा-निर्देश दिए.

व्यापारियों ने खुद हटाईं दुकानें : अब सोमवार से व्यापारी खुद ही दुकाने हटाने लगे हैं. दरअसल, इस मार्ग में 24 मीटर रोड बनना है, जिसका भूमिपूजन 4 मई को होना है. नगर निगम के रिजवान खान ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है. इसको लेकर उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के साथ ही महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दौरा किया. नगर निगम को यहां से दुकानें हटाने के लिए आदेश दिए. जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को हटाने का कार्य किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मंदिर के सामने बनेगा 24 मीटर रोड : बता दें कि मंदिर के सामने से 24 मीटर की रोड बनाया जाना है. इसके लिए एजेंसी भी तय हो चुकी है. इस मार्ग की सरकारी जमीन एक्वायर हो चुकी है. यहां से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा. मंदिर में बनने वाली टनल के कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि हमें श्रावण मास को देखकर तैयारी करना है. उसके लिए टनल का काम जरूरी है. क्योंकि वह कंक्रीट का काम है. कम से कम 2 महीने का समय निर्माण में लगेगा. सावन के पहले यह चीजें तैयार हो जाएं, इसके लिए टनल का काम शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.