ETV Bharat / state

उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर अधिकारी, नामांतरण की नकल की एवज में मांगे थे पैसे - मध्यप्रदेश न्यूज

लोकायुक्त पुलिस ने सहायक संपत्ति कर अधिकारी रमेश चंद्र रघुवंशी को 2000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वहीं, नीमच के एचडीएफसी बैंक में साढ़े 6 करोड़ गबन के मामले में फरार आरोपी डिप्टी मैनेजर रितेश ठाकुर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है.

ujjain news
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर अधिकारी
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 10:21 PM IST

फरियादी आशिक हुसैन

उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को नगर निगम के जोन क्रमांक 5 में पदस्थ सहायक संपत्ति कर अधिकारी रमेश चंद्र रघुवंशी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, एडवोकेट फरियादी आशिक हुसैन ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत नामांतरण की जानकारी मांगी थी. यही देने की एवज में रघुवंशी ने उससे 2000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत 2 दिन पहले एडवोकेट हुसैन ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को की थी. इस शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार शाम रघुवंशी को कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि 2012 में भी रघुवंशी पर एक प्रकरण दर्ज किया गया था, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है. रघुवंशी का रिटायरमेंट 30 अप्रैल को होना है.

साढ़े 6 करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तारः नीमच स्थित एचडीएफसी बैंक में साढ़े 6 करोड़ का गबन करने के मामले में फरार आरोपी डिप्टी मैनेजर रितेश ठाकुर को नीमच कैंट पुलिस ने कनावटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय में पेश करने पर उसे 1 सप्ताह के रिमांड पर भेज दिया गया है. मामले में आरोपी से साइबर एक्सपर्ट योगेंद्र सिसोदिया द्वारा पूछताछ की जा रही है.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

बैंक मैनेजर ने थाने पर लिखित में शिकायतः बीते दिनों बैंक मैनेजर ने थाने पर लिखित शिकायत की थी कि डिप्टी मैनेजर रितेश ठाकुर साढ़े 6 करोड़ रुपये का घोटाला कर फरार हो गया. वह कैश डिपॉजिट मशीन से निकालने के बाद पूरी रकम बैंक में जमा नहीं करता था. कुछ पैसा अपने पास रख लेता था. यह सिलसिला पिछले एक-दो साल से चल रहा था. बैंक के ऑडिट में इसका खुलासा हुआ. हालांकि, बैंक ने करीब डेढ़ करोड़ की रिकवरी कर ली है. पुलिस ने भी गिरफ्तार रितेश से 20 लाख रुपये नकद और एक कार बरामद की है. आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है.

फरियादी आशिक हुसैन

उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को नगर निगम के जोन क्रमांक 5 में पदस्थ सहायक संपत्ति कर अधिकारी रमेश चंद्र रघुवंशी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, एडवोकेट फरियादी आशिक हुसैन ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत नामांतरण की जानकारी मांगी थी. यही देने की एवज में रघुवंशी ने उससे 2000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत 2 दिन पहले एडवोकेट हुसैन ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को की थी. इस शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार शाम रघुवंशी को कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि 2012 में भी रघुवंशी पर एक प्रकरण दर्ज किया गया था, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है. रघुवंशी का रिटायरमेंट 30 अप्रैल को होना है.

साढ़े 6 करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तारः नीमच स्थित एचडीएफसी बैंक में साढ़े 6 करोड़ का गबन करने के मामले में फरार आरोपी डिप्टी मैनेजर रितेश ठाकुर को नीमच कैंट पुलिस ने कनावटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय में पेश करने पर उसे 1 सप्ताह के रिमांड पर भेज दिया गया है. मामले में आरोपी से साइबर एक्सपर्ट योगेंद्र सिसोदिया द्वारा पूछताछ की जा रही है.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

बैंक मैनेजर ने थाने पर लिखित में शिकायतः बीते दिनों बैंक मैनेजर ने थाने पर लिखित शिकायत की थी कि डिप्टी मैनेजर रितेश ठाकुर साढ़े 6 करोड़ रुपये का घोटाला कर फरार हो गया. वह कैश डिपॉजिट मशीन से निकालने के बाद पूरी रकम बैंक में जमा नहीं करता था. कुछ पैसा अपने पास रख लेता था. यह सिलसिला पिछले एक-दो साल से चल रहा था. बैंक के ऑडिट में इसका खुलासा हुआ. हालांकि, बैंक ने करीब डेढ़ करोड़ की रिकवरी कर ली है. पुलिस ने भी गिरफ्तार रितेश से 20 लाख रुपये नकद और एक कार बरामद की है. आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.