ETV Bharat / state

अपहरण की आशंका में जिस व्यापारी की तलाश में जुटी थी पुलिस, वो खुद ही पहुंच गया घर - उज्जैन गायब व्यापारी पहुंचा घर

उज्जैन का व्यापारी रितेश सिरोलिया आज अपने आप घर लौट आया है, बता दें ये व्यापारी सोमवार को अचानक गायब हो गया था. साथ ही इसकी कार भी शाजापुर के पास मिली थी.

Missing merchant reached home
गायब व्यापारी पहुंचा घर
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:25 AM IST

उज्जैन। सोमवार को दौलतगंज से गायब हुआ आटा व्यापारी रितेश आज सुबह अपने घर लौट आया. इस बात की सूचना जब मक्सी पुलिस को मिली, तो पुलिस रितेश को अपने साथ ले गई. व्यापारी 2 लाख रुपए केश लेकर घर लौटा था.

गायब व्यापारी पहुंचा घर


जानकारी के मुताबिक रितेश सिरोलिया की दौलतगंज में चंपक सेल्स के नाम से रवा-मैदा की दुकान है. सोमवार को व्यापारी शाजापुर के बेरछा में कलेक्शन के लिए कार से गया था और शाम को भाई को फोन पर बताया था कि उसने 2 लाख रुपए का कलेक्शन किया है और वो घर आ रहा है, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की. साथ ही शाजापुर के पास उसकी कार लावारिस स्थिति में मिली थी.

जिस पर परिजनों ने पुलिस के समक्ष अपहरण की शंका जताई, 2 दिन से उज्जैन और शाजापुर पुलिस व्यापारी की खोजबीन में लगी हुई थी. लेकिन आज सुबह व्यापारी रितेश अपने घर लौट आया. वहीं पुलिस को रितेश ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि खुद की कार से उतरने के बाद वो एक गाड़ी में बैठकर ग्वालियर चला गया था.

जहां पर उसने रात एक होटल में गुजारी और आज सुबह घर लौटकर आ गया. फिलहाल पुलिस के अनुसार पूरे मामले में कोई भी अपराध नहीं बनता है और व्यापारी के पास जो 2 लाख रूपए कैश थे, वो भी उसके पास सही सलामत मिले हैं.

उज्जैन। सोमवार को दौलतगंज से गायब हुआ आटा व्यापारी रितेश आज सुबह अपने घर लौट आया. इस बात की सूचना जब मक्सी पुलिस को मिली, तो पुलिस रितेश को अपने साथ ले गई. व्यापारी 2 लाख रुपए केश लेकर घर लौटा था.

गायब व्यापारी पहुंचा घर


जानकारी के मुताबिक रितेश सिरोलिया की दौलतगंज में चंपक सेल्स के नाम से रवा-मैदा की दुकान है. सोमवार को व्यापारी शाजापुर के बेरछा में कलेक्शन के लिए कार से गया था और शाम को भाई को फोन पर बताया था कि उसने 2 लाख रुपए का कलेक्शन किया है और वो घर आ रहा है, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की. साथ ही शाजापुर के पास उसकी कार लावारिस स्थिति में मिली थी.

जिस पर परिजनों ने पुलिस के समक्ष अपहरण की शंका जताई, 2 दिन से उज्जैन और शाजापुर पुलिस व्यापारी की खोजबीन में लगी हुई थी. लेकिन आज सुबह व्यापारी रितेश अपने घर लौट आया. वहीं पुलिस को रितेश ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि खुद की कार से उतरने के बाद वो एक गाड़ी में बैठकर ग्वालियर चला गया था.

जहां पर उसने रात एक होटल में गुजारी और आज सुबह घर लौटकर आ गया. फिलहाल पुलिस के अनुसार पूरे मामले में कोई भी अपराध नहीं बनता है और व्यापारी के पास जो 2 लाख रूपए कैश थे, वो भी उसके पास सही सलामत मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.