ETV Bharat / state

उज्जैन में लगा भूतों का मेला, बावन कुंड पर मोक्ष पाने के लिए दूर-दूर से पहुंचे लाखों श्रद्धालु - उज्जैन में भूतड़ी अमावस्या पर भक्तों ने लगाई डुबकी

भूतड़ी अमावस्या के मौके पर उज्जैन के बावन कुंड में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. यहां स्नान करने के बाद लोगों ने भैरव पूजन भी किया. इस प्रसिद्ध कुंड में पर्व-त्योहारों पर डुबकी लगाने को लेकर पौराणिक मान्यता है.

devotees take dip in 52 kunds in ujjain
उज्जैन में 52 कुंडों में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 8:35 PM IST

उज्जैन में 52 कुंडों में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

उज्जैन। भूतड़ी अमावस्या पर मंगलवार को उज्जैन से 14 किलोमीटर दूर कालियादेह महल पर भूतों का प्रसिद्ध मेला लगा. दरअसल, मान्यता है कि इस दिन यहां बने बावन कुंड में डुबकी लगाने से बुरी आत्माओं से निजात मिल जाती है. इसके चलते मंगलवार को सुबह से ही यहां लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. इसके मद्देनजर प्रशासन और पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

भूतड़ी अमावस्या पर लोगों की उमड़ी भीड़: मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु बावन कुंड में स्नान करने और भैरव महाराज के पूजन के लिए पहुंचे. स्थानीय लोग मानते हैं कि भूतड़ी अमावस्या पर इस कुंड में स्नान करने से रुके हुए काम भी बिना विघ्न के संपन्न हो जाते हैं. यह तिथि अगर मंगलवार को पड़े तो इसे भौमवती अमावस्या भी कहा जाता है. यह भी बता दें कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है. अगले 9 दिन तक देवी मंदिरों में पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ चलेगी. माता का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा. उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर में भी चैत्र मास की नवरात्रि के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं.

जरूर पढ़ें ये खबरें:

मोक्ष की प्राप्ति होती है: पंडा चिंतामण गुरु ने बावन कुंड से संबंधित मान्यताओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'जिस पर बुरी आत्मा का साया होता है, वह अगर भूतड़ी अमावस्या के दिन एक बार बावन कुंड के सूर्य कुंड और ब्रहम कुंड में डुबकी लगा लेता है तो सारी बला टल जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. स्कन्द पुराण में भी इसका उल्लेख मिलता है. श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते हैं और अपने शरीर से बुरी आत्मा को भगाने की कोशिश करते हैं.'

उज्जैन में 52 कुंडों में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

उज्जैन। भूतड़ी अमावस्या पर मंगलवार को उज्जैन से 14 किलोमीटर दूर कालियादेह महल पर भूतों का प्रसिद्ध मेला लगा. दरअसल, मान्यता है कि इस दिन यहां बने बावन कुंड में डुबकी लगाने से बुरी आत्माओं से निजात मिल जाती है. इसके चलते मंगलवार को सुबह से ही यहां लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. इसके मद्देनजर प्रशासन और पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

भूतड़ी अमावस्या पर लोगों की उमड़ी भीड़: मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु बावन कुंड में स्नान करने और भैरव महाराज के पूजन के लिए पहुंचे. स्थानीय लोग मानते हैं कि भूतड़ी अमावस्या पर इस कुंड में स्नान करने से रुके हुए काम भी बिना विघ्न के संपन्न हो जाते हैं. यह तिथि अगर मंगलवार को पड़े तो इसे भौमवती अमावस्या भी कहा जाता है. यह भी बता दें कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है. अगले 9 दिन तक देवी मंदिरों में पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ चलेगी. माता का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा. उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर में भी चैत्र मास की नवरात्रि के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं.

जरूर पढ़ें ये खबरें:

मोक्ष की प्राप्ति होती है: पंडा चिंतामण गुरु ने बावन कुंड से संबंधित मान्यताओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'जिस पर बुरी आत्मा का साया होता है, वह अगर भूतड़ी अमावस्या के दिन एक बार बावन कुंड के सूर्य कुंड और ब्रहम कुंड में डुबकी लगा लेता है तो सारी बला टल जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. स्कन्द पुराण में भी इसका उल्लेख मिलता है. श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते हैं और अपने शरीर से बुरी आत्मा को भगाने की कोशिश करते हैं.'

Last Updated : Mar 21, 2023, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.