उज्जैन। खाद्य विभाग उज्जैन की उन्हेल तहसील में लगातार कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को एक बार फिर उज्जैन खाद्य विभाग की टीम ने खाली पड़े घर में छापेमार कार्रवाई की, इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली घी बरामद किया गया. छापेमारी में घी से भरे 185 टीन, प्लास्टिक टंकी, ड्रम, लोहे की टंकी ऐसे कुल 23 प्रकार के आइटम में 3680 किलो घी मिला है. फिलहाल खाद्य विभाग की टीम ने घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
नकली घी बरामद: खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि "मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक खाली पड़े मकान में बड़ी मात्रा में अवैध घी रखा हुआ है, सूचना को गंभीरता से लेते हुए तहसील उन्हेंल स्तिथ बड़ा बाजार में ओम प्रकाश नामक व्यक्ति के खाली मकान पर जब छापेमारी की गई. छापेमारी में ओम प्रकाश तो नहीं मिला, लेकिन मौके से घी से भरे 185 टीन, प्लास्टिक टंकी, ड्रम, लोहे की टंकी ऐसे कुल 23 प्रकार के आइटम में 3680 किलोग्राम घी बरामद किया गया. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने 7 आइटम के नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला में भेजे और शेष बचे नकली घी को जब्त कर लिया है.
उज्जैन में गोली मारकर युवक की हत्या के मामला में आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
Ujjain Crime News: पूर्व मंत्री के पुश्तैनी मकान में चोरी, लाखों की नगदी व जेवर गायब
Ujjain Murder Case: पुलिस मुठभेड़ में फरार बदमाश को लगी 2 गोलियां, अस्पताल में कराया भर्ती
उज्जैन खाद्य विभाग की तीसरे दिन कार्रवाई: उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर एडीएम अनुकूल जैन के साथ एक टीम गठित की गई, जो लगातार मिलावटखोरों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्हेल तहसील में लगातार 3 दिन से कार्रवाई की जा रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में नकली मावा बरामद किया जा रहा है. बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग, राज्य शासन के निर्देशन पर मिलावटखोर और माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.