उज्जैन। उज्जैन के कंठल चौराहे पर आज अचानक 3 मंजिला मकान में आग लग गई. आग लगते ही आसपास के क्षेत्रवासियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का कार्य किया. आग की लपटें तेज होने के कारण मकान में तीन से चार लोग बचे हुए थे. जिसे पुलिस के जवान एसआई चंद्रभान सिंह चौहान ने जान पर खेलकर सभी को निकाला. फिलहाल आग किन कारणों से लगी है, उसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
तीन मंजिला इमारत में लगी आग: दरअसल, कंठल चौराहा यहां पर हमेशा भीड़ रहती है, क्योंकि आज रविवार होने के कारण सभी दुकानें बंद थी. जब मकान में आग लगी तो आग की लपटें इतनी तेज थी. समय रहते फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची थी तो आसपास के मकानों में भी आग फैल सकती थी. गनीमत रही कि घर में रखी तीन गैस की टंकियों तक आग नहीं पहुंच पाई, नहीं तो एक बड़ा विस्फोट हो सकता था. फिलहाल इस पूरी घटना की कोतवाली थाना पुलिस जांच कर रही है.
ये भी खबरें यहां पढ़ें: उज्जैन में 'आग का गोला' बना लोडिंग वाहन, ड्राइवर और क्लीनर ने भागकर बचाई जान Indore Fire News: फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, घरों में भरा धुआं, लोग आए सड़कों पर |
आग लगने के कारण शार्ट सर्किट: वहीं, इस पूरे मामल में कोतवाली थाना नरेंद्र परिहार ने बताया कि "कंठल चौराहे के पास मकान में आग लगी है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़िया पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानहानि का नुकसान नहीं हुआ है. आग के कारण जो भी नुकसान हुआ होगा उसका आकलन किया जा रहा है."