उज्जैन। सावन के चलते पिछले ढाई महीने से महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश बंद था. सावन खत्म होते ही आज गुरुवार को महाकाल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसमें महाकाल समिति को कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि एक सप्ताह में गर्भ ग्रह में दर्शन व्यवस्था की तैयारी कर ली जाए. वहीं, ₹1500 की रसीद कटवाकर जो लोग ड्रेस कोड पहनकर गर्भगृह में दर्शन करते थे, अब उसी तरह आम श्रद्धालुओं को भी ड्रेस कोड पहनना अनिवार्य होगा. वहीं, उज्जैन के निवासियों के लिए भी बड़ी सौगात मिली है, उज्जैन के निवासियों को अब भस्म आरती में निशुल्क प्रवेश मिलेगा. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. यह प्रवेश हर मंगलवार सप्ताह में एक बार मिलेगा.
गर्भ गृह खोलने पर होगा फैसला: महाकाल प्रबंधन समिति द्वारा 1 सप्ताह में गर्भ गृह खोलने का फैसला लिया जाएगा. आम दिनों में मंगलवार से शुक्रवार तक 12:30 बजे से 4:30 बजे तक आम श्रद्धालुओं को निशुल्क गर्भ गृह में प्रवेश मिलता था, लेकिन उसमें श्रद्धालु नॉर्मल ड्रेस में गर्भ ग्रह में जाते थे लेकिन अब उन श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड पहनना अनिवार्य होगा, तभी उन्हें प्रवेश गर्भ गृह में दिया जा सकेगा. महिलाओं को साड़ी तो वहीं पुरुष को धोती पहनना अनिवार्य होगा.
उज्जैन वासियों को भस्म आरती में निशुल्क प्रवेश: महाकाल प्रबंधन समिति की बैठक में महापौर मुकेश टटवाल के द्वारा प्रस्ताव रखा गया था कि उज्जैन के निवासियों के लिए सप्ताह में एक दिन प्रातः काल होने वाली भस्म आरती में निशुल्क प्रवेश दिया जाए. जिसको लेकर समिति की बैठक में फैसला लिया गया है कि मंगलवार के मंगलवार उज्जैन के निवासियों को निशुल्क भस्म आरती में प्रवेश दिया जाएगा. लेकिन उसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड दिखाकर उसका रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा और भस्म आरती पूरी तरह निशुल्क रहेगी. यह सुविधा सिर्फ उज्जैन के निवासियों के लिए रहेगी.