Ujjain Crime News: उज्जैन जिले के बड़नगर रोड स्थित एक गांव में सोमवार को सनसनी खेज वारदात हो गई, जहां परिवारिक बात के चलते एक महिला ने अवैध देसी कट्टे से पति और जेठ को गोली मार दी. इस घटना के पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि जेठ ने अस्पताल में दम तोड़ा. इसी के साथ हत्या करने के बाद आरोपी महिला पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां उसने सरेंडर करते हुए पूरा मामला बताया, फिलहाल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
महिला ने पति और जेठ की हत्या की: उज्जैन से करीब 22 किलोमीटर दूर बड़नगर स्थित इंगोरिया थाने से मात्र 200 मीटर दूरी पर रहने वाली सविता कुमारिया ने सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे पति राधेश्याम (उम्र- 44 साल) और जेठ धीरज कुमार (उम्र- 48 साल) को देसी कट्टे से गोली मार दी. इस दौरान राधेश्याम को सिर में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धीरज ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि सविता ने मौके पर छह गोली चलाई थीं, जिनमें से एक-एक गोली पति और जेठ को लगी है. इतनी ही नहीं आरोपी महिला वारदात के बाद फरार होने की बजाय सीधे थाने पहुंची, जहां उसने पुलिस को पूरी बात बताई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि सविता कुमारिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है.
Must Read... |
पति और जेठ से परेशान हो चुकी थी सविता: घटना को लेकर पड़ोसियों ने बताया कि "राधेश्याम कोई काम नहीं करता था, लेकिन उस पर अवैध हथियार बेचने के तीन केस दर्ज हैं. वह सविता पर दुषचरित्र के आरोप लगाता था, जेठ भी राधेश्याम का साथ देकर उसे प्रताड़ित करता था. सविता अपनी दोनों बेटियों की शादी के लिए दबाव बनाती तो राधेश्याम और उसका भाई लड़कियों के साथ गलत करने का इरादा जाहिर करते और उनके चरित्र पर भी उंगली उठाते थे, इसी कारण सविता ने घर में रखे अवैध कट्टे से ही दोनों की हत्या कर दी." हालांकि पुलिस का कहना है कि विवाद की वजह जमीन बटवारा है.