उज्जैन। उज्जैन के टॉवर चौक गोपाल मंदिर के आसपस 10 से 15 दुकान बनी हैं. ये दुकानें गोपाल मंदिर ट्रस्ट की बताई जा रही है. वहीं दुकान संचालक जयेश कुमार जैन अपने आपको 50 सालों से कब्जाधारी बता रहे हैं. यह दुकान 50 साल पहले रामचन्द्र यादव नामक व्यक्ति से उन्होंने किराये से ली थी. इसमें घरेलू सामान बेचा जा रहा है. जैन 8 अप्रैल को रात 9 बजे दुकान बंद करके चले गए. मंगलवार को दोपहर में दुकान आए तो देखा कि दुकान के ताले बदले हुए थे.
जबरन कब्जा करने का आरोप : जैन के अनुसार दुकान का ताला खुलवाकर देखा तो अन्दर सुनील यादव ने अवैध रूप से कब्जा कर अपना अटाले का सामान रख दिया था. जब अटाले का सामान दुकान से निकालने लगा तो सुनील यादव वहां आ गया और गालियां देने लगा. गालियां देने से मना किया तो सुनील यादव दुकान के ऊपर खड़े होकर ईंट व पत्थर फेककर मारने लगा. घटना आसपास के लोगों ने देखी व बीचबचाव किया है. खुद को दुकान मालिक बताने वाले सुनील का छत से पत्थर फेंकते हुए वीडियो भी सामने आया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पथराव करने वाले के खिलाफ केस दर्ज : दुकान का मालिक बताने वाला सुनील यादव ने बताया कि 2014 से नगर निगम में मेरे नाम से टैक्स भरा जा रहा है. चंदनमल को यह दुकान किराए से दी थी. जयेश कुमार जैन उनके रिश्तेदार हैं. दुकान का ताला तोड़कर घुसने का प्रयास कर रहे थे, तब हंड्रेड डायल बुलाई थी. इमरजेंसी गेट के रूप में इसका उपयोग करना है. कोर्ट में इन लोगों के खिलाफ जाऊंगा. पूरे मामले में पुलिस ने सुनील यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में थाना प्रभारी मनीष लोधा का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.