उज्जैन। बीते 2 दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, कहीं बारिश तो कहीं आंधी तूफान की वजह से सब अस्त-व्यस्त है. शुक्रवार को उज्जैन में बारिश के दौरान बिजली गिरने से बकरी चराने निकली एक महिला और उसकी भतीजी मौसम का शिकार हो गई. तेज बारिश के कारण 1 पेड़ के पास रुकी महिला और भतीजी पर अचानक बिजली गिर गई, जिससे महिला की मौत हो गई. वहीं 13 साल की भतीजी गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है.
बिजली गिरने से महिला की मौत: शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत गांव नवाखेड़ा निवासी कमला बाई(40) और भतीजी कविता शुक्रवार सुबह 10 बजे घर से बकरी चराने के लिए शिप्रा नदी किनारे जंगल में गए थे. दोपहर में लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से दोनों घायल हो गई, जिन्हें उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने कमला बाई को मृत घोषित कर दिया और कविता को आईसीयू में इलाज किया जा रहा है. कमला बाई का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा और इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
इन खबरों पर भी डालें एक नजर... |
जांच में जुटी पुलिस: हादसे के बाद इस घटना की सूचना गांव में चरा रहे अन्य बकरी चरावाहों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल लाई. जहां महिला की मौत हो चुकी थी. वहीं लड़की का इलाज अभी भी जारी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.