ETV Bharat / state

Ujjain:बदमाशों ने सड़क पर किया उत्पात,राहगीरों को पीटा,वाहनों में तोड़फोड़,डायल 100 को भी नहीं छोड़ा

उज्जैन में सोमवार रात बदमाशों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. 10 से 15 की संख्या में बदमाशों ने वाहनों में तोड़फोड़ की. जिसने विरोध किया, उसको पीटा. हमले में कई वाहनों के कांच फूटे और कुछ लोग घायल हुए हैं. एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.

Ujjain criminals hungama on road beat passersby
Ujjain: बदमाशों ने सड़क पर किया उत्पात,राहगीरों को पीटा
author img

By

Published : May 16, 2023, 11:33 AM IST

Ujjain: बदमाशों ने सड़क पर किया उत्पात,राहगीरों को पीटा

उज्जैन। शहर के थाना पंवासा क्षेत्र के मक्सी मार्ग पर 1 किलोमीटर के दायरे में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अचानक बेखौफ दर्जनों बदमाशों ने राह चलते वाहनों, दुकानों सहित आम जनता को निशाना बनाया. बदमाशों ने उन पर चाकू, लट्ठ से हमले करना शुरू कर दिए. इसमें कुछ लोग जख्मी हो गए. बदमाशों ने व्यापारियों से कैश लूटा और दुकानें बंद करवाईं. दुकानदारों को धमकाया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.

डायल 100 पर भी हमला : सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो भुरू नामक बदमाश ने डायल 100 के पायलट लोकेंद्र सिंह पर हमला किया. डायल 100 के दोनों टायरों में चाकू मारे. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शराब की दुकान के बाहर कुछ बदमाश चाकू, लट्ठ लेकर पहुंचते हैं और अचानक हमला करना शुरू कर देते हैं. ग्राहकों को पीटते हैं. व्यापारी से शटर बंद करने का कहते हैं. शटर बंद करने के बाद पत्थर से हमला करते हैं. दूसरे फुटेज में राह चलते ई-रिक्शा का कांच फोड़ते हुए बदमाश कैद हुए हैं. वहीं एक अन्य फुटेज में दर्जनों बदमाश एक साथ झुंड में जाते हुए नजर आ रहे हैं.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों देखी दहशत : डायल हंड्रेड के पायलट लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे तो क्षेत्र का बदमाश भूरा उज़के हाथ मे चाकू था. करीब 10 से 15 लोग वाहनों के कांच फोड़ रहे थे. हमने भूरा को पकड़ने की कोशीश की तो उसने हमला किया. चाकुओं से गाड़ी के पीछे के दोनों टायरों पर हमला किया, हालांकि उसे दबोच लिया गया. लोकेंद्र ने बताया कि 10 से 15 वाहनों के कांच फोड़े गए हैं. कई लोगों को चोट आई हैं. बदमाशों ने कायथा की ओर कार से जा रहे पति-पत्नी पर अचानक हमला किया. टैक्सी व ई रिक्शा ड्राइवर इमरान, सलमान, राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि लाठी व चाकुओं से लैस बदमाशों ने हमला किया. यात्री भी जान बचाकर इधर-उधर भागे. इस मामले में एएसपी आकाश भूरिया का कहना है कि एक बदमाश को हिरासत में लिया है. अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Ujjain: बदमाशों ने सड़क पर किया उत्पात,राहगीरों को पीटा

उज्जैन। शहर के थाना पंवासा क्षेत्र के मक्सी मार्ग पर 1 किलोमीटर के दायरे में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अचानक बेखौफ दर्जनों बदमाशों ने राह चलते वाहनों, दुकानों सहित आम जनता को निशाना बनाया. बदमाशों ने उन पर चाकू, लट्ठ से हमले करना शुरू कर दिए. इसमें कुछ लोग जख्मी हो गए. बदमाशों ने व्यापारियों से कैश लूटा और दुकानें बंद करवाईं. दुकानदारों को धमकाया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.

डायल 100 पर भी हमला : सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो भुरू नामक बदमाश ने डायल 100 के पायलट लोकेंद्र सिंह पर हमला किया. डायल 100 के दोनों टायरों में चाकू मारे. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शराब की दुकान के बाहर कुछ बदमाश चाकू, लट्ठ लेकर पहुंचते हैं और अचानक हमला करना शुरू कर देते हैं. ग्राहकों को पीटते हैं. व्यापारी से शटर बंद करने का कहते हैं. शटर बंद करने के बाद पत्थर से हमला करते हैं. दूसरे फुटेज में राह चलते ई-रिक्शा का कांच फोड़ते हुए बदमाश कैद हुए हैं. वहीं एक अन्य फुटेज में दर्जनों बदमाश एक साथ झुंड में जाते हुए नजर आ रहे हैं.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों देखी दहशत : डायल हंड्रेड के पायलट लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे तो क्षेत्र का बदमाश भूरा उज़के हाथ मे चाकू था. करीब 10 से 15 लोग वाहनों के कांच फोड़ रहे थे. हमने भूरा को पकड़ने की कोशीश की तो उसने हमला किया. चाकुओं से गाड़ी के पीछे के दोनों टायरों पर हमला किया, हालांकि उसे दबोच लिया गया. लोकेंद्र ने बताया कि 10 से 15 वाहनों के कांच फोड़े गए हैं. कई लोगों को चोट आई हैं. बदमाशों ने कायथा की ओर कार से जा रहे पति-पत्नी पर अचानक हमला किया. टैक्सी व ई रिक्शा ड्राइवर इमरान, सलमान, राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि लाठी व चाकुओं से लैस बदमाशों ने हमला किया. यात्री भी जान बचाकर इधर-उधर भागे. इस मामले में एएसपी आकाश भूरिया का कहना है कि एक बदमाश को हिरासत में लिया है. अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.