उज्जैन। शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र के अंतर्गत जिला कोर्ट परिसर में एक युवक बुलेट बाइक के साथ पहुंचा और न्यायाधीश के कमरे में जाकर जोर-जोर से कहने लगा कि "मैं मर्डर करके आया हूं" और दरवाजा बंद कर दिया. युवक की हरकतों को देख मौके पर मौजूद वकीलों ने माधवनगर थाने को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ा कर लिया और पूछताछ कर रही है. फिलहाल किसी भी मर्डर की पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वहीं, पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है.
बुलेट चुराकर पहुंचा कोर्ट परिसर में युवकः जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा पकड़ा गया आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और नशे का आदी है. इसके कारण उसके घरवालों ने जिले के ताजपुर गांव में स्थित नरसरी में नशा छुड़वाने के लिए भेजा था, जहां से वह भाग निकला और बस पर चढ़ गया. इसके बाद किराए के पैसे न होने के कारण युवक की कंडक्टर से बहस हुई और जिले के घट्टिया तहसील क्षेत्र के जेथल पिपलई गांव में बस से उतार दिया. इसके बाद युवक ने चाय की दुकान पर खड़ी बुलेट में चाबी लगी हुई देखी, तो उसने बाइक चोरी कर ली और सीधा कोर्ट परिसर पहुंच गया और न्यायाधीश के कमरे में घुस गया. वहां जज का नाम लेकर चिल्लाने लगा कि मैं मर्डर करके आया हूं, मैडम आएगी तब ही दरवाजा खोलूंगा. मौके पर मौजूद वकीलों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को पकड़ा लिया और पूछताछ की जा रही है. वहीं, अभी तक किसी मर्डर की कोई पुष्टि नहीं हुई है. बुलेट के मालिक रणवीर सिंह ने बताया कि गाड़ी चोरी होते ही कई साथियों ने उसे ढूंढने की कोशिश की और वह संभवत: इसी वजह से घबराकर कोर्ट परिसर में जा घुसा.
पुलिस ने युवक के परिजनों को किया सूचितः इस मामले में थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बुलेट के साथ कोर्ट परिसर में घुस गया था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है.