ETV Bharat / state

Jai Shri Ram Slogans in School: जय श्रीराम के नारे लगाने पर छात्रों की पिटाई, प्रिंसिपल बोलीं- INDICIPLINE में हुआ ये सब..

Ujjain Crime News: उज्जैन जिले की नागदा में 15 अगस्त के दौरान मदर मैरी स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाने पर छात्रों की पिटाई करने का मामला सामने आया, फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ujjain students beaten by principal and teacher
जय श्रीराम के नारे लगाने पर छात्रों की पिटाई
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:58 PM IST

उज्जैन। 15 अगस्त के दिन उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर नागदा तहसील में मदर मैरी स्कूल में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, इसी दौरान स्कूल की संचालिका के द्वारा छात्रों को कहा गया कि वंदे मातरम, भारत माता की जय के अलावा कोई धर्म विशेष नारे नहीं लगाए जाएंगे. बावजूद इसके स्कूल के छात्रों ने जय श्री राम के नारे लगाए और फिर मारिया मैडम और अन्य शिक्षक के द्वारा बच्चों को कमरे में बंद कर डंडे से पीटने की घटना सामने आई, फिलहाल परिजनों ने नागदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

जय श्रीराम के नारे लगाने पर छात्रों की पिटाई: उज्जैन के नागदा में स्कूल के छात्र के साथ मारपीट की घटना को लेकर छात्र के द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़ित छात्र ने बताया कि "मैं मदर मैरी स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ाई करता हूं, आज 15 अगस्त का पर्व होने से छात्रों की रैली में मेरे साथियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के साथ जय श्री राम के नारे लगाए थे. इस बात पर हमारी स्कूल की प्रिंसिपल मारिया शेखावत ने बोला कि तुम स्कूल चलो, मैं बताती हूं तुम्हें. फिर हम रैली के बाद स्कूल आए तो प्रिंसिपल मैडम मुझे और मेरे दोस्त स्कूल के हॉल में ले गई, वहां प्रिंसिपल मैडम ने मुझे लोहे के पाईप से मारा. मारपीट से मुझे दाहिने हाथ की कलाई में, बाएं हाथ के अंगूठे व दाहिने तरफ पसली में चोट लगी गई. इतना ही नहीं विश्वजीत जायसवाल सर ने मेरे दोस्त को थप्पड और मुक्कों से मारा जिससे मेरे एक दोस्त के हाथों के पंजों पर और दूसरे दोस्त के जांघों पर और तीसरे दोस्त के दाहिने हाथ के पंजे पर चोट लगी."

छात्रों की पिटाई मारपीट के बाद अभद्र भाषा का प्रयोग: पीड़ित छात्र ने आगे बताया कि "मारपीट के बाद भी जब प्रिंसिपल मैडम मारिया शेखावत और विश्वजीत जायसवाल सर का मन नहीं भरा तो वे हम लोगों को मां-बहन की गालियां देकर बोले कि नारे लगाकर बताओ. इसके बाद मैं अपने घर आया और पूरी बात अपने घर वालों को बताई फिर मेरे मम्मी-पापा ने मुझे यहां रिपोर्ट कराने लाया है."

Read More:

मारिया शेखावत ने कही ये बात: मामले में मदर मैरी स्कूल संचालिका मारिया शेखावत ने बताया कि "बच्चों के द्वारा नारेबाजी की गई थी, इसको लेकर उनको समझना जरूरी था. मैं स्वीकार कर रही हूं कि मैंने और सर ने बच्चों को PUNISH किया है, हमने डंडे से मारा था क्योंकि बच्चे उत्पात कर रहे थे. बच्चे जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, स्कूल में मुस्लिम बच्चे भी थे, वो सुनते तो माहौल खराब होता है. बच्चे INDICIPLINE में थे, इसलिए ये सब हुआ."

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी: मामले पर उज्जैन जिले के नागदा थाना प्रभारी निलिन बुधौलिया ने कहा कि "स्कूल में एक रैली का आयोजन किया गया था जिसमें छात्रों के द्वारा नारेबाजी की गई थी, इस पर बच्चों के साथ मारपीट की घटना हुई है. बच्चों का मेडिकल करवा कर धारा 323, 294, 34 के तहत मारिया शेखावत व विश्वजीत जायसवाल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जाएगा."

उज्जैन। 15 अगस्त के दिन उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर नागदा तहसील में मदर मैरी स्कूल में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, इसी दौरान स्कूल की संचालिका के द्वारा छात्रों को कहा गया कि वंदे मातरम, भारत माता की जय के अलावा कोई धर्म विशेष नारे नहीं लगाए जाएंगे. बावजूद इसके स्कूल के छात्रों ने जय श्री राम के नारे लगाए और फिर मारिया मैडम और अन्य शिक्षक के द्वारा बच्चों को कमरे में बंद कर डंडे से पीटने की घटना सामने आई, फिलहाल परिजनों ने नागदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

जय श्रीराम के नारे लगाने पर छात्रों की पिटाई: उज्जैन के नागदा में स्कूल के छात्र के साथ मारपीट की घटना को लेकर छात्र के द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़ित छात्र ने बताया कि "मैं मदर मैरी स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ाई करता हूं, आज 15 अगस्त का पर्व होने से छात्रों की रैली में मेरे साथियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के साथ जय श्री राम के नारे लगाए थे. इस बात पर हमारी स्कूल की प्रिंसिपल मारिया शेखावत ने बोला कि तुम स्कूल चलो, मैं बताती हूं तुम्हें. फिर हम रैली के बाद स्कूल आए तो प्रिंसिपल मैडम मुझे और मेरे दोस्त स्कूल के हॉल में ले गई, वहां प्रिंसिपल मैडम ने मुझे लोहे के पाईप से मारा. मारपीट से मुझे दाहिने हाथ की कलाई में, बाएं हाथ के अंगूठे व दाहिने तरफ पसली में चोट लगी गई. इतना ही नहीं विश्वजीत जायसवाल सर ने मेरे दोस्त को थप्पड और मुक्कों से मारा जिससे मेरे एक दोस्त के हाथों के पंजों पर और दूसरे दोस्त के जांघों पर और तीसरे दोस्त के दाहिने हाथ के पंजे पर चोट लगी."

छात्रों की पिटाई मारपीट के बाद अभद्र भाषा का प्रयोग: पीड़ित छात्र ने आगे बताया कि "मारपीट के बाद भी जब प्रिंसिपल मैडम मारिया शेखावत और विश्वजीत जायसवाल सर का मन नहीं भरा तो वे हम लोगों को मां-बहन की गालियां देकर बोले कि नारे लगाकर बताओ. इसके बाद मैं अपने घर आया और पूरी बात अपने घर वालों को बताई फिर मेरे मम्मी-पापा ने मुझे यहां रिपोर्ट कराने लाया है."

Read More:

मारिया शेखावत ने कही ये बात: मामले में मदर मैरी स्कूल संचालिका मारिया शेखावत ने बताया कि "बच्चों के द्वारा नारेबाजी की गई थी, इसको लेकर उनको समझना जरूरी था. मैं स्वीकार कर रही हूं कि मैंने और सर ने बच्चों को PUNISH किया है, हमने डंडे से मारा था क्योंकि बच्चे उत्पात कर रहे थे. बच्चे जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, स्कूल में मुस्लिम बच्चे भी थे, वो सुनते तो माहौल खराब होता है. बच्चे INDICIPLINE में थे, इसलिए ये सब हुआ."

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी: मामले पर उज्जैन जिले के नागदा थाना प्रभारी निलिन बुधौलिया ने कहा कि "स्कूल में एक रैली का आयोजन किया गया था जिसमें छात्रों के द्वारा नारेबाजी की गई थी, इस पर बच्चों के साथ मारपीट की घटना हुई है. बच्चों का मेडिकल करवा कर धारा 323, 294, 34 के तहत मारिया शेखावत व विश्वजीत जायसवाल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.