उज्जैन। मकर सक्रांति पर पतंगबाजी के शौकीन कई दिनों पहले से ही डोर मांजे और पतंग को लेकर तैयारियां शुरु कर देते हैं. कुछ दिनों से बाजार में चाइना डोर बिकने के कारण पंछियों और लोगों पर इसका असर देखने को मिल रहा है(chinese manjha sell in Ujjain). इन दिनों शहर में चाइना डोर से घायल होने की घटनाएं भी सामने आ रही है. घटना पर लगाम लगाने के लिए मेड इन चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है, इसके बावजूद आमजन चाइना डोर से पतंग उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब पुलिस ने नगर सुरक्षा समिति के साथ इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया है.
चाइनीज मांझे से मौत पर एक्शन: रविवार को एक होमगार्ड जवान का गला चाइनीज मांझे से कट गया था, राहत की बात ये रही की तुरंत ही इलाज मिलने से जवान की जान बच गई. हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहल भी कई बार उज्जैन में कई लोग चाइना डोर का शिकार हुए हैं. सैनिक अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी रास्ते में उसके गले से चाइनीज मांझा फस गया, जिससे उसका गला कट गया(Ujjain china door death). उज्जैन में रोजाना हो रही घटना को देखते हुए पुलिस अब लोगों को जागरूक कर रही है. इससे पहले भी पुलिस ने सख्ती दिखाई थी, लेकिन इसके बावजूद पतंगबाजी के शौकीन चाइना डोर से आम लोग का जीवन खतरे में डाल रहे हैं.
चाइना डोर को लेकर निकाला जागरूकता अभियान: उज्जैन में डोर और पतंगों का गढ़ कहे जाने वाले तोपखाना क्षेत्र से पुलिस ने अभियान की शुरुआत की और माइक से अनाउंसमेंट कर आम लोगों और व्यापारियों को जागरूक किया. सोमवार सुबह कोतवाली थाना, देवास गेट थाना पुलिस, महाकाल थाना पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिति के लोगों ने तोपखाना सहित बेगमबाग और शहर के अलग अलग भीड़ भरे चौराहों पर आम लोगों को समझाइश दी(Ujjain awareness campaign on chinese manjha). उन्होंने कहा, चाइना डोर सभी के लिए घातक है. इसका उपयोग कोई भी न करें. इससे ना सिर्फ पक्षियों की जान को बल्कि इंसान की जान को भी खतरा है. अगर चाइना डोर का इस्तेमाल करते हुए पाए गए तो मैदानी कार्रवाई की जाएगी.