ETV Bharat / state

Ujjain मौत के मांझे पर पुलिस का जागरूकता अभियान, धड़ल्ले से बिक रही चाइना डोर से सतर्क कर रहा प्रशासन - उज्जैन चाइनीज मांझा पर जागरूकता अभियान

किसी की लापरवाही, दूसरे की जान पर भारी पड़ जा रही है. उज्जैन में चाइना डोर के प्रतिबंधित होने के बावजूद लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसका खामियाजा है कि इससे कई लोग घायल और मौत के घाट में उतर आए हैं. अब पुलिस ने इसपर अलग तरह का एक्शन लिया है(Ujjain awareness campaign on chinese manjha). पुलिस अब चाइनीज मांझा को लेकर नगर सुरक्षा समिति के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चला रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 3:57 PM IST

चाइना मांझा पर प्रशासन का एक्शन

उज्जैन। मकर सक्रांति पर पतंगबाजी के शौकीन कई दिनों पहले से ही डोर मांजे और पतंग को लेकर तैयारियां शुरु कर देते हैं. कुछ दिनों से बाजार में चाइना डोर बिकने के कारण पंछियों और लोगों पर इसका असर देखने को मिल रहा है(chinese manjha sell in Ujjain). इन दिनों शहर में चाइना डोर से घायल होने की घटनाएं भी सामने आ रही है. घटना पर लगाम लगाने के लिए मेड इन चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है, इसके बावजूद आमजन चाइना डोर से पतंग उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब पुलिस ने नगर सुरक्षा समिति के साथ इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया है.

चाइनीज मांझे से मौत पर एक्शन: रविवार को एक होमगार्ड जवान का गला चाइनीज मांझे से कट गया था, राहत की बात ये रही की तुरंत ही इलाज मिलने से जवान की जान बच गई. हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहल भी कई बार उज्जैन में कई लोग चाइना डोर का शिकार हुए हैं. सैनिक अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी रास्ते में उसके गले से चाइनीज मांझा फस गया, जिससे उसका गला कट गया(Ujjain china door death). उज्जैन में रोजाना हो रही घटना को देखते हुए पुलिस अब लोगों को जागरूक कर रही है. इससे पहले भी पुलिस ने सख्ती दिखाई थी, लेकिन इसके बावजूद पतंगबाजी के शौकीन चाइना डोर से आम लोग का जीवन खतरे में डाल रहे हैं.

chinese manjha sell in ujjain
उज्जैन में चाइनीज मांझा बिक रहा

चाइना डोर को लेकर निकाला जागरूकता अभियान: उज्जैन में डोर और पतंगों का गढ़ कहे जाने वाले तोपखाना क्षेत्र से पुलिस ने अभियान की शुरुआत की और माइक से अनाउंसमेंट कर आम लोगों और व्यापारियों को जागरूक किया. सोमवार सुबह कोतवाली थाना, देवास गेट थाना पुलिस, महाकाल थाना पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिति के लोगों ने तोपखाना सहित बेगमबाग और शहर के अलग अलग भीड़ भरे चौराहों पर आम लोगों को समझाइश दी(Ujjain awareness campaign on chinese manjha). उन्होंने कहा, चाइना डोर सभी के लिए घातक है. इसका उपयोग कोई भी न करें. इससे ना सिर्फ पक्षियों की जान को बल्कि इंसान की जान को भी खतरा है. अगर चाइना डोर का इस्तेमाल करते हुए पाए गए तो मैदानी कार्रवाई की जाएगी.

चाइना मांझा पर प्रशासन का एक्शन

उज्जैन। मकर सक्रांति पर पतंगबाजी के शौकीन कई दिनों पहले से ही डोर मांजे और पतंग को लेकर तैयारियां शुरु कर देते हैं. कुछ दिनों से बाजार में चाइना डोर बिकने के कारण पंछियों और लोगों पर इसका असर देखने को मिल रहा है(chinese manjha sell in Ujjain). इन दिनों शहर में चाइना डोर से घायल होने की घटनाएं भी सामने आ रही है. घटना पर लगाम लगाने के लिए मेड इन चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है, इसके बावजूद आमजन चाइना डोर से पतंग उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब पुलिस ने नगर सुरक्षा समिति के साथ इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया है.

चाइनीज मांझे से मौत पर एक्शन: रविवार को एक होमगार्ड जवान का गला चाइनीज मांझे से कट गया था, राहत की बात ये रही की तुरंत ही इलाज मिलने से जवान की जान बच गई. हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहल भी कई बार उज्जैन में कई लोग चाइना डोर का शिकार हुए हैं. सैनिक अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी रास्ते में उसके गले से चाइनीज मांझा फस गया, जिससे उसका गला कट गया(Ujjain china door death). उज्जैन में रोजाना हो रही घटना को देखते हुए पुलिस अब लोगों को जागरूक कर रही है. इससे पहले भी पुलिस ने सख्ती दिखाई थी, लेकिन इसके बावजूद पतंगबाजी के शौकीन चाइना डोर से आम लोग का जीवन खतरे में डाल रहे हैं.

chinese manjha sell in ujjain
उज्जैन में चाइनीज मांझा बिक रहा

चाइना डोर को लेकर निकाला जागरूकता अभियान: उज्जैन में डोर और पतंगों का गढ़ कहे जाने वाले तोपखाना क्षेत्र से पुलिस ने अभियान की शुरुआत की और माइक से अनाउंसमेंट कर आम लोगों और व्यापारियों को जागरूक किया. सोमवार सुबह कोतवाली थाना, देवास गेट थाना पुलिस, महाकाल थाना पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिति के लोगों ने तोपखाना सहित बेगमबाग और शहर के अलग अलग भीड़ भरे चौराहों पर आम लोगों को समझाइश दी(Ujjain awareness campaign on chinese manjha). उन्होंने कहा, चाइना डोर सभी के लिए घातक है. इसका उपयोग कोई भी न करें. इससे ना सिर्फ पक्षियों की जान को बल्कि इंसान की जान को भी खतरा है. अगर चाइना डोर का इस्तेमाल करते हुए पाए गए तो मैदानी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 9, 2023, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.