ETV Bharat / state

Ujjain Controversy Over Tilak: तिलक लगाने और कलावा बांधने पर बच्चों को प्रताड़ित करने के आरोप, ABVP ने स्कूल में किया हनुमान चालीसा का पाठ - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज

उज्जैन के मिशनरी स्कूल में बच्चों के माथे पर टीका और कलवा बांधने पर स्कूल प्रबंधन पर बच्चों को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं. जिसके बाद ABVP के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. ABVP ने स्कूल में हनुमान चालीसा का भी पाठ किया.

Ujjain Controversy Over Tilak
उज्जैन स्कूल में हनुमान चालीसा का पाठ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 2:03 PM IST

ABVP ने स्कूल में किया हनुमान चालीसा का पाठ

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मिशनरी स्कूल में तिलक को लेकर विवाद सामने आया है. आगर रोड स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार के दिन हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल बच्चों द्वारा माथे पर टीका लगाकर और हाथों में कलावा बंद कर स्कूल आने पर स्कूल प्रशासन पर बच्चों को प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता परिजनों के साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया. वहीं स्कूल प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी करते नजर आए.

ABVP ने किया हंगामा: घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर मामला शांत कराया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल प्रशासन के खिलाफ ABVP ने प्रदर्शन किया. ABVP ने कहा कि ''स्कूल प्रशासन को छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार व तानाशाही नहीं करने देंगे. ऐसा करने वाले दोषी शिक्षकों को हटाने की मांग की.'' स्कूल प्रशासन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाए कि ''छात्रों को माथे पर टीका व हाथ के कलावे को लेकर प्रताड़ित किया जाता है. छात्र विरोध करते हैं तो उन्हें इंटरनल मार्क्स को लेकर धमकी दी जाती है.''

Also Read:

स्कूल प्रशासन को चेतावनी: ABVP ने स्कूल प्रशासन को अपने आप में सुधार करने की चेतावनी देते हुए कहा कि ''यदि अगली बार ऐसी घटना होती है तो स्कूल प्रशासन इसके लिए तैयार रहे.'' एबीवीपी के प्रदर्शन के दौरान महानगर सहमंत्री साक्षी यादव, आदर्श चौधरी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABVP ने स्कूल में किया हनुमान चालीसा का पाठ

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मिशनरी स्कूल में तिलक को लेकर विवाद सामने आया है. आगर रोड स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार के दिन हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल बच्चों द्वारा माथे पर टीका लगाकर और हाथों में कलावा बंद कर स्कूल आने पर स्कूल प्रशासन पर बच्चों को प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता परिजनों के साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया. वहीं स्कूल प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी करते नजर आए.

ABVP ने किया हंगामा: घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर मामला शांत कराया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल प्रशासन के खिलाफ ABVP ने प्रदर्शन किया. ABVP ने कहा कि ''स्कूल प्रशासन को छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार व तानाशाही नहीं करने देंगे. ऐसा करने वाले दोषी शिक्षकों को हटाने की मांग की.'' स्कूल प्रशासन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाए कि ''छात्रों को माथे पर टीका व हाथ के कलावे को लेकर प्रताड़ित किया जाता है. छात्र विरोध करते हैं तो उन्हें इंटरनल मार्क्स को लेकर धमकी दी जाती है.''

Also Read:

स्कूल प्रशासन को चेतावनी: ABVP ने स्कूल प्रशासन को अपने आप में सुधार करने की चेतावनी देते हुए कहा कि ''यदि अगली बार ऐसी घटना होती है तो स्कूल प्रशासन इसके लिए तैयार रहे.'' एबीवीपी के प्रदर्शन के दौरान महानगर सहमंत्री साक्षी यादव, आदर्श चौधरी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last Updated : Aug 26, 2023, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.