उज्जैन। शहर में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को इसी बात से खफा कांग्रेस ने आर्डी-गार्डी अस्पताल के ट्रस्टी डॉक्टर महाडिक के घर जाकर प्रदर्शन करने की कोशिश, इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा रोक लिया गया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया और प्रदेश में कोरोना मरीजों को लेकर की जा रही लापरवाही के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और शिवराज सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आर्डी-गार्डी अस्पताल के ट्रस्टी डॉक्टर महाडिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आर्डी-गार्डी अस्पताल में लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. मरीजों को सही तरह से इलाज नहीं मिल पा रहा है. कुछ मरीजों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर आर्डी गार्डी अस्पताल की व्यवस्था की पोल खुली है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल के ट्रस्टी डॉक्टर महाडिक की वजह से करीब 3 लोग कोरोना पॉजिटिव भी हुए थे.
उज्जैन में कोरोना
जिलें में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 166 हो गया है, जबकि इस वायरस से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है.