ETV Bharat / state

विधायक प्रतिनिधि ने बार डांसर पर उड़ाए नोट, भाजपा बोली-कांग्रेस का असली चेहरा उजागर - विधायक प्रतिनिधि राकेश शर्मा का वीडियो

उज्जैन की उन्हेल तहसील में बार बाला पर जमकर नोट उड़ाए गए. नोटों की बारिश किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय के प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने की है. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामले में भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि इस वीडियो से कांग्रेस का चरित्र उजागर हो गया है.

ujjain congress leader Rakesh Sharma
विधायक प्रतिनिधि ने बार डांसर पर उड़ाए नोट
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 2:00 PM IST

विधायक प्रतिनिधि ने बार डांसर पर उड़ाए नोट

उज्जैन। उन्हेल तहसील में कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय के प्रतिनिधि राकेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में राकेश शर्मा बार बालाओंं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. राकेश शर्मा बार बाला को हाथ पकड़कर स्टेज पर लाते हैं और उस पर नोटों की बारिश करते भी नजर आ रहे हैं. मामले में जब राकेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानबूझकर वीडियो वायरल किया गया है. यह 3 वर्ष पुराना वीडियो है और लड़की नहीं बल्कि किन्नर राधिका है. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने पर बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

कांग्रेस में मची खलबली: उज्जैन में अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें रवि भदौरिया द्वारा कांग्रेस नेत्री नूरी खान और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सहित कई नेताओं पर टिप्पणी की थी. जिसको लेकर रवि भदौरिया को कांग्रेस पार्टी ने तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद से हटा दिया था. वहीं अब एक नया वीडियो रामलाल मालवीय के प्रतिनिधि का वायरल हो रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस में खलबली मची हुई है. अब देखना यह होगा कि रामलाल मालवीय अपने प्रतिनिधि पर क्या कार्रवाई करते हैं.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बार बाला पर उड़ाए नोट: ग्राम बेड़ावन के रहने वाले राकेश शर्मा को विधायक रामलाल मालवीय ने 18 जनवरी को रोगी कल्याण समिति का प्रतिनिधि नियुक्त किया था. अब राकेश शर्मा एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं. राकेश शर्मा का 20 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है. राकेश शर्मा सफेद शर्ट पहने हुए हैं, वह एक युवती को स्टेज पर लाते हैं और उस पर नोट उड़ाते हैं. इस दौरान राकेश शर्मा युवती के मुंह में भी नोट डालते हुए नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस का चरित्र उजागर: यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसौदिया ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राकेश शर्मा वीडियो में जिस तरह महिला का हाथ पकड़कर खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं, इससे कांग्रेस का चरित्र उजागर होता है.

विधायक प्रतिनिधि ने बार डांसर पर उड़ाए नोट

उज्जैन। उन्हेल तहसील में कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय के प्रतिनिधि राकेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में राकेश शर्मा बार बालाओंं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. राकेश शर्मा बार बाला को हाथ पकड़कर स्टेज पर लाते हैं और उस पर नोटों की बारिश करते भी नजर आ रहे हैं. मामले में जब राकेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानबूझकर वीडियो वायरल किया गया है. यह 3 वर्ष पुराना वीडियो है और लड़की नहीं बल्कि किन्नर राधिका है. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने पर बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

कांग्रेस में मची खलबली: उज्जैन में अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें रवि भदौरिया द्वारा कांग्रेस नेत्री नूरी खान और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सहित कई नेताओं पर टिप्पणी की थी. जिसको लेकर रवि भदौरिया को कांग्रेस पार्टी ने तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद से हटा दिया था. वहीं अब एक नया वीडियो रामलाल मालवीय के प्रतिनिधि का वायरल हो रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस में खलबली मची हुई है. अब देखना यह होगा कि रामलाल मालवीय अपने प्रतिनिधि पर क्या कार्रवाई करते हैं.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बार बाला पर उड़ाए नोट: ग्राम बेड़ावन के रहने वाले राकेश शर्मा को विधायक रामलाल मालवीय ने 18 जनवरी को रोगी कल्याण समिति का प्रतिनिधि नियुक्त किया था. अब राकेश शर्मा एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं. राकेश शर्मा का 20 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है. राकेश शर्मा सफेद शर्ट पहने हुए हैं, वह एक युवती को स्टेज पर लाते हैं और उस पर नोट उड़ाते हैं. इस दौरान राकेश शर्मा युवती के मुंह में भी नोट डालते हुए नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस का चरित्र उजागर: यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसौदिया ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राकेश शर्मा वीडियो में जिस तरह महिला का हाथ पकड़कर खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं, इससे कांग्रेस का चरित्र उजागर होता है.

Last Updated : Jun 23, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.