उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह ने बाबा महाकालेश्वर मंदिर के शिखर दर्शन कर उज्जैन कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है. आशीष सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे इसके पूर्व नगर निगम उज्जैन में आयुक्त और नगर निगम इंदौर आयुक्त पद पर कार्य कर चुके हैं.
पूर्व कलेक्टर शशांक मिश्र का स्थानांतरण मंत्रालय भोपाल में अपर सचिव के पद पर हुआ है. पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद आशीष सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया.
उज्जैन नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने मेला कार्यालय में संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा की मौजूदगी में जिले के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली.
कलेक्टर ने उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे खुद वायरस से सुरक्षित रखते हुए कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना योगदान दें.
कलेक्टर ने कहा है कि हर व्यक्ति को जीवन में इस तरह की सेवा करने का मौका एक से दो बार मिलता है. इसलिए इस अवसर का लाभ लेते हुए जन हितेषी कार्य करना चाहिए.
कलेक्टर ने साथ ही कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई एक-दो सप्ताह में समाप्त होने वाली नहीं है, यह लंबी चलेगी. इसलिए इस लड़ाई को धैर्य के साथ लड़ना होगा.
कलेक्टर ने कहा है कि हमारा उद्देश्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उसका उपचार करना और क्वॉरेंटाइन करना है. साथ ही उसके कांटेक्ट्स की ट्रेसिंग कर वायरस का फैलाव रोकना है.
उन्होंने कहा कि कंटेंनमेंट क्षेत्र और अन्य स्थानों पर लॉकडाउन का भी गंभीरता से पालन किया जाना आवश्यक होगा.