उज्जैन। रमजान का पवित्र त्यौहार शुरू हो चुका है. इस दौरान शहर काजी ने कोरोना से पीड़ित लोगों से रोजा न रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, पहले कोरोना संक्रमित या संदिग्ध व्यक्ति सेहतमंद हो जाए ,उसके बाद ही रोजा रखने के बारे में सोचे. साथ ही उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने बंदिशें हमारी सेहत की बेहतरी के लिए लगाई हैं, इसलिए इन सभी का पालन सभी मुस्लिम भाई अनिवार्य रूप से करें.
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में उज्जैन के शहर काजी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, जो लोग कोरोना संदिग्ध हैं, या कोरोना के मरीज हैं. वो रोजा रखते हैं तो उनकी तबीयत और खराब हो सकती है. काजी ने कहा कि, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी को अपने घरों में रहकर नमाज अदा करनी चाहिए. घरों से बाहर निकलकर मस्जिद की ओर नहीं भागना चाहिए.