उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों पूरी ताकत लगाने में लगी हुई है. उज्जैन दक्षिण में स्थिति बिगड़ी दिख रही है. वहीं, एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीजेपी के प्रत्याशी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव का वायरल हो रहा है. इसमें वे कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर बरसे और उन्होंने उन्हें पप्पू बताते हुए जमीन में गाड़ने की बात कह डाली और चुनौती भी दी. उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने मोहन यादव को पौंड्रक बताया है.
हालांकि, मोहन यादव के अमर्यादित भाषण की कई लोगो ने आलोचना भी की. इधर, कांग्रेस प्रत्याशी ने मोहन यादव के भाषण को लेकर कहा कि अपनी- अपनी सभ्यता और कल्चर का फर्क है. सत्ता का इतना भी लालच नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें... |
इतना कुछ बोल गए शिक्षामंत्री: बता दें, बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव शहर के टावर चौक पर 14 नवंबर मंगलवार को जन सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपना आपा खो दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वालों सुन लो, कांग्रेसियों और उनके चमचों तुम्हारे पते नहीं लगेंगे. कहां से आए कहां जाओगे. तुमको चार बार उज्जैन की जनता ने धूल चटाई, अभी भी तुम्हारी औकात ठिकाने नहीं आई है. उज्जैन में होने वाले विकास के काम मे अड़ंगा लगाओगे तुम्हारे बाप ने दूध पिलाया है. ये मूंग और मसूर की दाल जिनने जीवन मे उल्टे सीधे काम के अलावा रास्ता नहीं देखा. गुंडागर्दी के अलावा कुछ जानते नहीं. आज भले बनकर आए हो. बाबा महाकाल तुमको छोड़ने वाले नहीं है जहां से आए हो वहीं गाड़ देंगे.