उज्जैन। महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. महाशिवरात्रि पर्व से पहले ही महाकालेश्वर मंदिर चौराहा के आसपास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें बेगमबाग मोहल्ला, महाकाल घाटी, तोपखाना और अन्य जगह शामिल हैं. यहां सभी जगह संचालित होने वाले होटल, रेस्ट्रो के बाहर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की.
Mahakal Lok के दूसरे चरण का काम शुरू, मंदिर के बाहर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
मांस-मटन से आम जन की भावना आहत होती: कार्रवाई करने पहुंचे निगम के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, "क्षेत्र में मांस, मटन बेचने वालों को बीते 15 दिनों से अपने बोर्ड और दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था. जब किसी ने स्वेच्छा से नहीं हटाए तो सख्ती बरती गई. श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे इसके लिए कदम उठाया है." दरअसल ये मार्ग मंदिर के लिए मुख्य मार्ग में शामिल है. निगम के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, मांस मटन से आम जन की भावना आहत होती है.
महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम शुरू, मंदिर के बाहर नगम निगम ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान
नॉनवेज की दुकानों पर कार्रवाई: हाल ही में शहर के पार्षद गब्बर भाटी और अन्य पार्षदों जनप्रतिनिधियों ने निगम के सदन में सभापति के सामने प्रस्ताव रखा था की मार्ग से मांस, मटन की दुकानें हटाई जाए. निगम सभापति कलावती यादव ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा, ये अधिकार क्षेत्र निगम कमिश्नर के पास है. इसके बाद निगम कमिश्नर रोशन सिंह के आदेश पर सभी दुकानदार, होटल, रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस दिया गया था और अब कार्रवाई की गई है.
दुकानों के बहार लगे बोर्ड हटाए: निगम की इस कार्रवाई में सिर्फ संचालित दुकानों और होटलों के बाहर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई है. सड़क के पास सामान मांस रखने के लिए होटल मालिक जगह बनाए थे उसी पर कार्रवाई की गई है. साथ ही मांस, मटन की दुकानों के बहार लगे बोर्ड हटाए गए हैं. सभी दुकानदारों को कहा है कि, ये कार्य यहां ना करते हुए कहीं और करें. यहां आम जन की भावना आहत होती है.