उज्जैन। जिले के नागदा थाना क्षेत्र में आधा दर्जन बार बालाओं का नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डांस कर रही बार बालाओं के सामने सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि छोटे छोटे बच्चे भी मौजूद हैं. कई युवक बार बालाओं पर नोट की गड्डियां बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है ये वीडियो 31 दिसंबर की रात 10 बजे का है. वीडियो राजीव कॉलोनी में बने शासकीय उर्दू माध्यमिक स्कूल परिसर के अंदर का है. इस मामले में हिंदू जागरण मंच, संघ और अन्य हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोलते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, 15 दिन बीत जाने के बाद भी घटना पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
अधिकारियों की वीडियो वायरल होते ही खुली नींद: इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जब मोर्चा खोला, तब जाकर स्कूल के जिम्मेदारों की नींद खुली. घटना के 12 दिन बाद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की तरफ से एक शिकायती पत्र पुलिस को दिया गया, जिसमें लिखा गया कि स्कूल परिसर में अनधिकृत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी सूचना बच्चों ने दी है. इधर शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, शिकायत प्राप्त हुई है. अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई करने की शिकायत मिली है. आयोजन से जुड़े लोगों की पहचान कर बयान लिए जा रहे हैं, जिसमें टेंट वाले और अन्य लोग शामिल हैं.
VIDEO: रामलला मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके
पुलिस मामले की करेगी जांच: मामले में जब जिम्मेवारों ने जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की तो उन से बात नहीं हुई. एसडीएम आशुतोष गोस्वामी से संपर्क किया उन से भी बात नहीं हुई. इस के बाद नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा से बात हुई तो उन्होंने ममाले की पुष्टि की और कहा कोई शिकायत प्राप्त अब तक नहीं हुई थी, अब जाकर शिक्षा विभाग की तरफ से अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई करने की शिकायत मिली है, आयोजन से जुड़े लोगों की पहचान कर बयान लिए जा रहे हैं.