ETV Bharat / state

Ujjain: सोयाबीन की क्वालिटी को लेकर विवाद, किसान और व्यापारी के बीच हो गई मारपीट

उज्जैन के आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी कार्यालय में मारपीट हो गई. सोयाबीन की क्वालिटी को लेकर हुए विवाद में किसान और व्यापारी के बीच झड़प हुई, जिसका वीडियो सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ujjain marpit video
उज्जैन में किसान और व्यापारी के बीच मारपीट
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 6:52 PM IST

उज्जैन में किसान और व्यापारी के बीच मारपीट

उज्जैन। मंगलवार को आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की नीलामी के बाद तौल के दौरान क्वालिटी और मूल्य को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि व्यापारी और किसान में झूमा झटकी करते हुए मारपीट करने लगे, झड़प का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कृषि उपज मंडी समिति ने व्यापारी के शिकायत पर चिमनगंज मंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति के कार्यालय में मंगलवार को सोयाबीन बेचने आए जवासिया गांव के निवासी किसान महेंद्र सिंह ने अपने सोयाबीन का सौदा आरबी इंडस्ट्रीज के व्यापारी अभिषेक जैन के साथ किया था. जब सोयाबीन का तौल गोडाउन पर हुआ तो व्यापारी को सोयाबीन की क्वालिटी में अंतर दिखाई दिया. मंडी समिति सचिव ने चर्चा कर किसान महेंद्र सिंह का भुगतान भी करा दिया था. इसके बाद फिर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मंडी समिति के कार्यालय में व्यापारी व उसके स्टॉफ के साथ किसान के बीच झड़प हो गई.

Ashoknagar Naveen Mandi: धान की नीलामी के दौरान किसान ने व्यापारी को पीटा, व्यापारियों ने बंद की नीलामी, कोतवाली पहुंचा मामला

क्वालिटी को लेकर विवाद: व्यापारी ने बीज के लिए अच्छी क्वालिटी की सोयाबीन खरीदा था. व्यापरी का कहना है कि सोयाबी गोडाउन पर तुलने आई तो क्वालिटी में अंतर था. जिसको लेकर विवाद हुआ. घटना के बाद व्यापारी अभिषेक जैन ने अन्य व्यापारियों के साथ चिमनगंज मंडी थाने में शिकायती आवेदन दिया है. एफआईआर दर्ज न करने पर व्यापारियों ने मंडी में नीलामी नहीं होने और हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. मंडी सचिव ने बताया कि मामले को लेकर टीआई ने भी आकर चर्चा की है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

उज्जैन में किसान और व्यापारी के बीच मारपीट

उज्जैन। मंगलवार को आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की नीलामी के बाद तौल के दौरान क्वालिटी और मूल्य को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि व्यापारी और किसान में झूमा झटकी करते हुए मारपीट करने लगे, झड़प का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कृषि उपज मंडी समिति ने व्यापारी के शिकायत पर चिमनगंज मंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति के कार्यालय में मंगलवार को सोयाबीन बेचने आए जवासिया गांव के निवासी किसान महेंद्र सिंह ने अपने सोयाबीन का सौदा आरबी इंडस्ट्रीज के व्यापारी अभिषेक जैन के साथ किया था. जब सोयाबीन का तौल गोडाउन पर हुआ तो व्यापारी को सोयाबीन की क्वालिटी में अंतर दिखाई दिया. मंडी समिति सचिव ने चर्चा कर किसान महेंद्र सिंह का भुगतान भी करा दिया था. इसके बाद फिर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मंडी समिति के कार्यालय में व्यापारी व उसके स्टॉफ के साथ किसान के बीच झड़प हो गई.

Ashoknagar Naveen Mandi: धान की नीलामी के दौरान किसान ने व्यापारी को पीटा, व्यापारियों ने बंद की नीलामी, कोतवाली पहुंचा मामला

क्वालिटी को लेकर विवाद: व्यापारी ने बीज के लिए अच्छी क्वालिटी की सोयाबीन खरीदा था. व्यापरी का कहना है कि सोयाबी गोडाउन पर तुलने आई तो क्वालिटी में अंतर था. जिसको लेकर विवाद हुआ. घटना के बाद व्यापारी अभिषेक जैन ने अन्य व्यापारियों के साथ चिमनगंज मंडी थाने में शिकायती आवेदन दिया है. एफआईआर दर्ज न करने पर व्यापारियों ने मंडी में नीलामी नहीं होने और हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. मंडी सचिव ने बताया कि मामले को लेकर टीआई ने भी आकर चर्चा की है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.