ETV Bharat / state

Ujjain Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने मिनी लोडिंग गाड़ी को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत - नागदा महीदपुर रोड पर सड़क हादसा

नागदा महीदपुर रोड पर ग्राम रूपेटा के पास बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक मिनी लोडिंग गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने कहा कि आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है.

Ujjain Accident News
तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 10:49 PM IST

तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर

उज्जैन: जिले के नागदा महीदपुर रोड पर ग्राम रूपेटा के पास बुधवार को फिर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक चालक ने मिनी लोडिंग वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्करः मिली जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के थाना खेतखेड़ी ताल निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि "उसका भाई ओमप्रकाश और उसका साथी संदीप उसकी गाड़ी से सामान लेकर नागदा गए थे. नागदा में सामान देकर वापस घर लौट रहे थे, मैं और मेरा भाई ईश्वर सिंह भी उनके पीछे-पीछे अपनी मोटर से जा रहे थे, तभी रास्ते में रुपेटा फंटा टर्न के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें मेरे भाई ओमप्रकाश और साथी संदीप की मौत हो गई."

सूचना देने के 1 घंटे के बाद पहुंची पुलिसः वहीं, हादसे के तत्काल बाद आस-पास के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन सूचना देने के 1 घंटे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. इसके कारण लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कप लिया है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्जः थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने कहा कि "आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं मृतक के भाई ईश्वर ने बताया कि उसके साथी संदीप की शादी हाल ही में 13 अप्रैल को हुई थी."

तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर

उज्जैन: जिले के नागदा महीदपुर रोड पर ग्राम रूपेटा के पास बुधवार को फिर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक चालक ने मिनी लोडिंग वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्करः मिली जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के थाना खेतखेड़ी ताल निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि "उसका भाई ओमप्रकाश और उसका साथी संदीप उसकी गाड़ी से सामान लेकर नागदा गए थे. नागदा में सामान देकर वापस घर लौट रहे थे, मैं और मेरा भाई ईश्वर सिंह भी उनके पीछे-पीछे अपनी मोटर से जा रहे थे, तभी रास्ते में रुपेटा फंटा टर्न के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें मेरे भाई ओमप्रकाश और साथी संदीप की मौत हो गई."

सूचना देने के 1 घंटे के बाद पहुंची पुलिसः वहीं, हादसे के तत्काल बाद आस-पास के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन सूचना देने के 1 घंटे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. इसके कारण लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कप लिया है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्जः थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने कहा कि "आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं मृतक के भाई ईश्वर ने बताया कि उसके साथी संदीप की शादी हाल ही में 13 अप्रैल को हुई थी."

Last Updated : Apr 26, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.