उज्जैन। सीएम शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक में दीपावली पर्व पर हर्ष व उल्लास मनाया गया. कलेक्टर आशीष सिंह, मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने परिवार व जिले के निराश्रित बच्चों के साथ श्री महाकाल लोक में दीप प्रज्वलित कर फुलझड़ी जलाकर दीपावली मनाई. इस दौरान बड़ी संख्या में आमजनों ने भी हिस्सा लिया. श्री महाकाल लोक में कुल 1लाख 11 हजार दीप रोशन किए गए.
सीएम की मंशानुसार मनी दीपावली : दरअसल, सीएम शिवराज की मंशा के अनुसार ही श्री महाकाल लोक एक लाख ग्यारह हजार दीपकों की रोशनी से जगमग हो पाया. सीएम शिवराज जब पीएम के सफल कार्यक्रम का धन्यवाद देने उज्जैन पहुंचे थे तो उन्होंने श्री महाकाल लोक में हर घर से एक दीप प्रज्वलन करने का आह्वान किया था. इसके बाद बाद दीपावली पर यह संभव भी हुआ और 1लाख 11 हजार दीपों से श्री महाकाल लोक रोशन हो उठा.
कलेक्टर ने निराश्रित बच्चों के संग की आतिशबाजी : कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के निराश्रित बालिका गृह लालपुर व निराश्रित बालक गृह के बच्चों के साथ दीप उत्सव मनाया. इस मौके पर कलेक्टर का परिवार और महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरिजी महाराज व मंदिर प्रशासक संदीप सोनी भी मौजूद रहे. निराश्रित बालिका व बालक गृह के बच्चों ने कलेक्टर के परिवार के संग जमकर पटाखे चलाये. बच्चों ने कलेक्टर के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचावाया. (Deepawali Ujjain Mahakal Lok) (1 lakh 11 thousand lamps Mahakal Lok) (Diwali celebrate destitute children)