उज्जैन। शहर की मंगल कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े वृद्ध महिला से लाखों रुपए ठगी हो गई. जेवरात की ठगी की वारदात को दो बदमाशों ने अंजाम दिया. दो बदमाशों ने खुद को पुलिस बताते हुए वृद्ध महिला से तलाशी के बहाने 5 तोला सोने के गहने ठग लिए. महिला कुछ समझती, इससे पहले दोनों बदमशा फरार हो गए. महिला ने आपबीती परिजनों को बताई. इसके बाद महिला ने माधव नगर थाने पर जाकर पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
वीआईपी इलाके भी निशाने पर : उज्जैन में लगातार लूट और चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बदमाश आए दिन नए-नए तरीके वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एक दिन पहले वीआईपी इलाके में अपने आपको पुलिस वाला बताकर दो बदमाशों ने महिला को ठग लिया और आराम से फरार हो गए. बता दें कि उज्जैन में एसपी बंगला के साथ ही अधिकतर अधिकारियों के बंगले उदयन मार्ग पर हैं. अब बदमाश वीआईपी इलाके में भी वारदात करने से पीछे नहीं हट रहे. पुलिस के अनुसार शकुंतला अग्रवाल उम्र 60 साल अलकापुरी स्थित हनुमान मंदिर से दर्शन कर पैदल घर लौट रही थीं.
महिला को ऐसे लिया झांसे में : इसी दौरान बदमाशो ने महिला को खुद को पुलिसकर्मी बताया और उज्जैन शहर में बीती रात में क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना का हवाला देते हुए कहा कि आप गहने पहनकर घूम रही हों. दोनों बदमाशों ने शकुंतला को गहने उतार कर झोले में रखवा कर फिर तलाशी ली. बुजुर्ग महिला ने दोनों बदमाशों को पुलिस वाला समझकर हाथ में पहने सोने के कड़े और अंगूठी कागज की पुड़िया में बांधकर झोले में रख ली. इसी दौरान दोनों बदमाशों ने तलाशी के बहाने उनका झोला लिया ओर असली गहने निकालकर उसकी जगह नकली जेवर रखकर फरार हो गए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बाइक से भागे बदमाश : शकुंतला ने घर जाकर झोला खोला तो उन्हें ठगी का पता चला. महिला ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद माधवनगर थाना जाकर एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए. इसमे दो बदमाश मोटरसाइकिल पर जाते हए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में एडिशनल एसी गुरु प्रसाद पाराशर का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.