उज्जैन। उज्जैन के मालनवास के चाइल्ड केयर होम से दो बच्चे भाग गए हैं. इस घटना से हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आनन-फानन में आसपास के इलाके समेत बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर छानबीन की , लेकिन शाम तक दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चला. इस घटना को लेकर उज्जैन कलेक्टर से दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.
- दोनों बच्चे उज्जैन से बाहर के हैं
उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि दोनों बच्चे चाइल्ड केयर होम की दिवार कूदकर भाग गए हैं. इस मामले में चाइल्ड केयर होम के कर्मचारियों की लपरवाही साफ दिखाई देती है. बताया जा रहा है कि भागने वाले बच्चों में से एक देवास का और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है. दोनों बच्चे के परिवार वालों को भी इस बात की सूचना दे दी गई है. बच्चों की तलाश के लिए पुलिस की टीम भी टीम लगाई गयी है.
साहब ये तो तानाशाही है! कोविड केयर सेंटर पर मीडिया प्रतिबंधित
- अधीक्षिका घर पर बच्चे फरार
जानकारी के अनुसार चाइल्ड केयर होम की अधीक्षिका मधुमती कभी-कभी ही चाइल्ड केयर होम में आती हैं. जिस समय बच्चे फरार हुए उस वक़्त भी वो अपने घर ही थी. अब बच्चे किस की लापरवाही से फरार हुए है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन कोरोना महामारी के बीच बच्चे कहीं संक्रमित ना हो जाएं यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है. इस पूरे मामले में चाइल्ड केयर होम की अधीक्षिका से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.