उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम लाखों, करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. बड़ी संख्या में हर रोज भक्त माथा टेकने पहुंचे हैं. उसी में वीवीआईपी, नेता, अभिनेता, अभिनेत्री व अन्य खास भी बाबा की शरण में आते हैं. इसी क्रम में आज यानी बुधवार सुबह टीवी अभिनेत्री सिमरन खन्ना उज्जैन पहुंची और बाबा की भस्म आरती में शामिल हुई. गर्भ गृह में पूजन अर्चन करके बाबा का आशीर्वाद लिया.
भक्ति में लीन नजर आई अभिनेत्री: आरती के दौरान नंदी हाल में बैठी अभिनेत्री सिमरन बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आई. मंदिर समिति ने भी सिमरन का स्वागत किया और प्रसादी व तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान अभिनेत्री सिमरन ने कहा कि ''यहां में पहली बार आई और यहां का अनुभव शब्दों में बयां करना मुश्किल है''. अभिनेत्री ने कहा कि ऐसा अनुभव महसूस हुआ कि जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
सुबह 4 बजे महाकाल के दर पहुंची सिमरन: मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार यानी 8 फरवरी को सुबह 4 बजे टीवी अभिनेत्री सिमरन खन्ना महाकाल मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने नंदी हाल में 2 घंटे तक भगवान महाकाल की होने वाले भस्म आरती में शामिल हुई. आरती में सिमरन साधारण वेश भूषा साडी में नजर आईं. सिमरन वैसे तो एक दर्जन से अधिक टीवी सीरियल में काम कर चुकी है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कार्यक्रम से मिली है. इसके अलावा सिमरन 'परमावतार श्री कृष्णा', 'कृष्णाबेन खाखरावाला', 'उड़ान सपनों की' में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं. वहीं, वर्तमान में सिमरन अजुनी में काम कर रही हैं.
नेता और अभिनेता पहुंचते हैं बाबा के दरबार: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में अभी तक कई फिल्म कलाकार भगवान महाकाल के दर पर आशीर्वाद लेने आते हैं, जिसमें अक्षय कुमार, सारा अली खान, तनुश्री दत्ता, अमीषा पटेल, विवेक ओबरॉय, कंगना राणावत, अभिनेत्री भूमि पेडणेकर से लेकर तमाम फिल्म जगत के सलाहकार उज्जैन पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद लिया है. वहीं, राजनेताओं की बात की जाए तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर तमाम राजनेता भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं.