उज्जैन। जिले में आज का दिन हादसों का शनिवार रहा, चिमनगंज मंडी क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए. पहला पहली घटना सेंट पॉल स्कूल रोड पर स्थित कट प्वॉइंट पर हुआ. जहां एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार चौराहे पर बने डिवाइडर से टकरा गई. जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए. कार में सवार सभी लोग मंदसौर से शादी का कार्ड बांटकर उज्जैन लौट रहे थे. हादसे के बाद चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
- हादसों का शनिवार
मक्सी रोड पर भारी वाहनों की दिनभर आवाजाही रहती है. वहीं सेंट पॉल स्कूल से रणकेश्वर मंदिर तक सात कट पॉइंट बने हुए हैं. जहां सड़क हादसे होते ही रहते हैं. दूसरी सड़क दुर्घटना में एक कार सड़क पर क्षतिग्रस्त हालत में मिली. कार के दोनों एअर बैग खुले हुए थे. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. इस एरिया के आसपास कई कॉलोनिया बसी हैं. घातक कट प्वॉइंट के बारे में रहवासियों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक किसी ने कोई कदम नहीं उठाया.