उज्जैन/भिंड। सड़क हादसे में सीमेंट से भरे ट्रॉले और डीजल टैंकर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में सो रहे एक ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि गाड़ी चला रहा क्लीनर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. हादसा नागदा उन्हेल रोड के नखराली ढ़ाबे के पास हुआ है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा डीजल टैंकर और सीमेंट के बीच ओवर टेक के कारण हुआ.
जांच अधिकारी एमएल सोलंकी ने बताया कि मृतक सुमेर सिंह मनासा का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं पुलिस को यह भी पता चला है कि डीजल टैंकर को एक क्लीनर चला रहा था. जबकि ड्राइवर पीछे सो रहा था हादसे में उसी की मौत हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं भिंड के दबोह के गुर्जर पेट्रोल पंप के पास एक स्कॉर्पियों वाहन के चालक ने सड़क किनारे रखे हुए खम्बों में टक्कर मार दी. जिससे वाहन चालक को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो वाहन का चालक गाड़ी सेंवढ़ा टुकी से समथर की ओर जा रहा था. तभी अचानक वाहन चालक सोनू परिहार ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे रखे हुए खंबों से जा टकराया. जिसमें गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इस दौरान हादसे में चालक बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.