उज्जैन। महिदपुर में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सामाजिक संस्था ने एक अनूठा प्रयास किया है. सर्व धर्म एकता समिति ने शहर के चौक बाजार में लोगों के बीच फ्री में मिट्टी के पात्र बांटे हैं, ताकि सभी लोग अपने घरों के बाहर मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखें.
- बांटे गए मिट्टी के पात्र
समाजसेवी ओम सोलंकी ने कहा कि उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी इसमें पानी भरकर रखें, ताकि गर्मी के मौसम में पक्षी अपनी प्यास बुझाकर जीवित रह सकें.
- पशु-पक्षी के लिए पानी रखने की अपील
एसडीओपी आरके राय ने बताया कि हजारों पशु-पक्षी पानी और भोजन के नहीं मिलने के कारण मर रहे हैं. ऐसे में गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना पुण्य का काम है. सभी को इसके बारे में सोचकर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि पक्षी पानी पीकर अपनी जान बचा सकें.
बर्ड फ्लू की दहशत ! जिले में लगातार हो रही पक्षियों की मौत
- समारोह में ये हुए शामिल
इस समारोह में एसडीओपी आरके राय, थाना प्रभारी दिनेश भोजक, और तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.