उज्जैन। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर संत समाज के द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि श्री राम के मंदिर निर्माण में सहोयग राशि एकत्रित करने व सहोयग करने वालो को एक्ट 80 G के तहत टैक्स में छूट देने का निर्णय गया है. इसके अलावा हर हिन्दू के घर जाकर 10 रुपये, 100 रुपये व 1000 रुपये टोकन रसीद के माध्यम से स्वेच्छा अनुसार सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी. यह अभियान 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच उज्जैन में चलेगा. जिसमे हर धर्म के लोग आमंत्रित है.
80-G के तहत इनकम टैक्स में मिलेगी छूट
उज्जैन विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री महेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए जो अभियान चल रहा है. धन निधि संग्रहण का उसमें पूरे भारत मे प्रत्येक हिन्दू के घर जाकर उनका समर्पण लेने की भावना है. हर हिन्दू के घर जाकर इसमे सहयोग लिया जाएगा. 15 जनवरी से यह अभियान उज्जैन से शुरू किया जाएगा. इसमें सहोयग राशि के लिए लोग चेक व डिजटल माध्यम से भुगतान कर सकेंगे. सभी को एक्ट 80 G के तहत इनकम टैक्स में छूट भी मिलेगी.
एकता का संदेश
उन्होंने बताया कि इस अभियान के जरिए सबके सहयोग से मंदिर निर्माण होगा. साथ ही इससे एकता का संदेश जाएगा. देश को एक करने की भवान से किये जा रहे कार्य का उद्देश्य यह भी है कि किसी एक उद्योगपति का नाम ना मंदिर बनाने में फैमस हो.