ETV Bharat / state

साईं मंदिर की दान पेटी को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रूपए ले उड़े चोर

उज्जैन के अलग धाम साईं मंदिर में बीती रात चोरों ने दान पेटी के ताले तोड़कर हजारों की दान राशि चोरी कर ली.

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 5:42 PM IST

अलग धाम साईं मंदिर की दान पेटी को चोरों ने बनाया निशाना

उज्जैन। अलग धाम साईं मंदिर में बीती रात चोरों ने दान पेटी के ताले तोड़कर हजारों की दान राशि चोरी कर ली. सुबह मंदिर में पुजारी के पहुंचने पर चोरी की जानकारी लगी. मौके पर डॉग स्कॉड के साथ पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

अलग धाम साईं मंदिर की दान पेटी को चोरों ने बनाया निशाना
साईं की मूर्ति के सामने रखी दान पेटी को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने दान पेटी से नोट निकाल ले गए, जबकि हजारों रुपए की चिल्लर दान पेटी के अंदर और बाहर बिखेर कर चले गए. साईं मूर्ति के ठीक पास दूसरे भगवान की मूर्ति के सामने रखी दानपेटी को भी चोरों ने तोड़कर नोट लेकर चले गए. साईं मंदिर वर्ष 2015 में शासकीय हुआ था और तभी से दान पेटियों को नहीं खोला गया था. जानकारी के मुताबिक पेटी में लगभग 2 से 3 लाख रुपये थे. वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को पहचान छुपाने के लिए चोर साथ ले गए.

उज्जैन। अलग धाम साईं मंदिर में बीती रात चोरों ने दान पेटी के ताले तोड़कर हजारों की दान राशि चोरी कर ली. सुबह मंदिर में पुजारी के पहुंचने पर चोरी की जानकारी लगी. मौके पर डॉग स्कॉड के साथ पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

अलग धाम साईं मंदिर की दान पेटी को चोरों ने बनाया निशाना
साईं की मूर्ति के सामने रखी दान पेटी को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने दान पेटी से नोट निकाल ले गए, जबकि हजारों रुपए की चिल्लर दान पेटी के अंदर और बाहर बिखेर कर चले गए. साईं मूर्ति के ठीक पास दूसरे भगवान की मूर्ति के सामने रखी दानपेटी को भी चोरों ने तोड़कर नोट लेकर चले गए. साईं मंदिर वर्ष 2015 में शासकीय हुआ था और तभी से दान पेटियों को नहीं खोला गया था. जानकारी के मुताबिक पेटी में लगभग 2 से 3 लाख रुपये थे. वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को पहचान छुपाने के लिए चोर साथ ले गए.
Intro:उज्जैन के अलग धाम साईं मंदिर में बीती रात चोरों ने दान पेटी के ताले तोड़कर हजारों की दान राशि चोरी कर ली Body:उज्जैन के अलग धाम साईं मंदिर में बीती रात चोरों ने दान पेटी के ताले तोड़कर हजारों की दान राशि चोरी कर ली अलसुबह मंदिर में पुजारी के पहुंचने पर चोरी की जानकारी लगी हंड्रेड डायल को सूचना देकर पुलिस को बुलवाया गया सीएसपी नीलगंगा के साथ डाग स्क्वायड फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की |

Conclusion: उज्जैन के अलग धाम नगर में साईं मंदिर परिसर में रहने वाले पुजारी जब सुबह मंदिर का ताला खोलने पहुंचे तब अंदर जाने पर दान पेटियां जगह पर नहीं मिली | एक कोने में दांन पेटी दिखी जिसके ताले टूटे थे इस पर पुजारी दिलीप नागर ने पुलिस को सूचना दी | साई की मूर्ति के सामने 2015 से बंद दान पेटी को चोर ने एक गद्दे पर रखकर उसके नोट निकाल लिए | जबकि हजारों रुपए की चिल्लर दान पेटी के अंदर और बाहर बिखेर कर चले गए | साईं मूर्ति के ठीक पास दूसरे भगवान की मूर्ति के सामने रखी दानपेटी को भी चोरों ने ताले तोड़कर नोट लेकर चले गए जबकि इसमें भी चिल्लर छोड़ दी साईं मंदिर वर्ष 2015 में शासकीय हुआ था और तभी से दान बेटियों को नहीं खोला गया था करीब ढाई से 3 लाख रुपय होन बतया जा रहा है वही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को पहचान छुपाने के लिए चोर साथ ले गए | वही पोलिए अब क्षेत्र में लगे cctv कैमरे मेंचोरो के फुटेज डुडाने का प्रयास कर रही है

बाइट--हंसराज सिंह सीएसपी
बाइट--दिलीप नगर पंडि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.