ETV Bharat / state

लॉक सुधारने आए दो कारीगरों ने 15 तौले सोने के उड़ाए जेवरात, घटना सीसीटीवी में कैद - UJJAIN NEWS

अलमारी का ताला सुधारने आए कारीगरों ने 15 तौले सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

thieves  cleared 15 tola  gold in almirah
कारीगरों ने की लाखों की चोरी
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 3:00 PM IST

उज्जैन। घट्टिया विधानसभा के कस्बे के एक घर में ताला सुधारने आये दो युवकों ने ज्वेलरी पर हाथ साफ कर रफू-चक्कर हो गए. चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि अलमारी का ताला सुधारने आये दो सरदारों 15 तौले सोने के आभूषणों लेकर फरार हो गए.

कारीगरों ने की लाखों की चोरी

पुलिस के मुताबिक अलमारी का ताला सुधारने आये चोरों ने पहले पुराना ताला डाल कर चले गए कि हम दो दिन बाद नया ताला लेकर आयेंगे, दो दिन बाद फिर से आये दोनों युवकों ने अलमारी में रखे 15 तौले सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया और अपनी मजदूरी लेकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उज्जैन। घट्टिया विधानसभा के कस्बे के एक घर में ताला सुधारने आये दो युवकों ने ज्वेलरी पर हाथ साफ कर रफू-चक्कर हो गए. चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि अलमारी का ताला सुधारने आये दो सरदारों 15 तौले सोने के आभूषणों लेकर फरार हो गए.

कारीगरों ने की लाखों की चोरी

पुलिस के मुताबिक अलमारी का ताला सुधारने आये चोरों ने पहले पुराना ताला डाल कर चले गए कि हम दो दिन बाद नया ताला लेकर आयेंगे, दो दिन बाद फिर से आये दोनों युवकों ने अलमारी में रखे 15 तौले सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया और अपनी मजदूरी लेकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.