ETV Bharat / state

बैंक के वॉशरूम में झांकने वाले सफाईकर्मी की पिटाई, निर्वस्त्र कर थाने तक निकाला जुलूस - वॉशरूम गई कर्मचारी ने सफाई कर्मचारी को तांका झांकी करते देख लिया

उज्जैन के एक बैंक में वॉशरूम में ताका झांकी करने वाले कर्मचारी की लड़कियों और उसके परिजन ने जमकर पिटाई की और उसके कपड़े उतरवाकर थाने तक जुलूस निकाला है.

the-sweeper-who-peeped-into-the-bathroom-of-the-bank-was-beaten
बैंक के वॉशरूम में झांकने वाले सफाईकर्मी की पिटाई
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 6:53 PM IST

उज्जैन: थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्रांड टावर के थर्ड फ्लोर पर संचालित HDFC होम लोन बैंक के कर्मचारी राकेश परमार पर बैंक की तीन सेल्सगर्ल ने संगीन आरोप लगाये हैं. लड़कियों का आरोप है कि आरोपी वॉशरूम के दरवाजे से तांका झांकी करता है. आज जब आरोपी दोबारा ताका झांकी करते पकड़ा गया तो सूचना पर मौके पर पहुंचे लड़कियों के परिजन और अन्य बैंक कर्मियों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और बिना कपड़ों के थाने तक उसका जुलूस निकाला.

बैंक के वॉशरूम में झांकने वाले सफाईकर्मी की पिटाई

कपड़े उतरवाकर निकाला जुलूस

लॉकअप में बंद आरोपी ने कबूला है कि मेरी पिटाई कर मेरा जुलुसा निकाला गया है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में साफ इंकार किया है कि जुलूस नहीं निकाला गया और यदि निकाला गया है तो जुलूस निकालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

ये है पुराना मामला

दरअसल, ग्रांड टावर स्थित HDFC बैंक के होम लोन ऑफिस में आज उस वक्त हंगामा हुआ जब वॉशरूम गई कर्मचारी ने सफाई कर्मचारी को तांका झांकी करते देख लिया और लड़की ने शोर मचा दिया. हंगामा होने के बाद बैंक के कर्मचारियों और लड़कियों के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी की पिटाई कर दी. साथ ही आरोपी को अर्ध नग्न करके थाना माधवनगर लेकर आए, जहां पुलिस ने लड़कियों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. आपको बता दें आरोपी भैरवगढ़ नीवासी है जो 6 माह पहले ही बैंक में सफाई कर्मचारी के तौर पर लगा था.

जुलूस की बात से पुलिस ने किया इनकार

जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मनीष लोधा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि HDFC बैंक की वॉशरूम में तांका झांकी करते हुए एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसमें लड़कियों की शिकायत पर मामले को विवेचना में लिया गया है. वहीं जूलूस निकालने की बात पर पुलिस का कहना है कि अगर आरोपी जुलूस निकालने की शिकायत करता है तो फरियादियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

उज्जैन: थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्रांड टावर के थर्ड फ्लोर पर संचालित HDFC होम लोन बैंक के कर्मचारी राकेश परमार पर बैंक की तीन सेल्सगर्ल ने संगीन आरोप लगाये हैं. लड़कियों का आरोप है कि आरोपी वॉशरूम के दरवाजे से तांका झांकी करता है. आज जब आरोपी दोबारा ताका झांकी करते पकड़ा गया तो सूचना पर मौके पर पहुंचे लड़कियों के परिजन और अन्य बैंक कर्मियों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और बिना कपड़ों के थाने तक उसका जुलूस निकाला.

बैंक के वॉशरूम में झांकने वाले सफाईकर्मी की पिटाई

कपड़े उतरवाकर निकाला जुलूस

लॉकअप में बंद आरोपी ने कबूला है कि मेरी पिटाई कर मेरा जुलुसा निकाला गया है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में साफ इंकार किया है कि जुलूस नहीं निकाला गया और यदि निकाला गया है तो जुलूस निकालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

ये है पुराना मामला

दरअसल, ग्रांड टावर स्थित HDFC बैंक के होम लोन ऑफिस में आज उस वक्त हंगामा हुआ जब वॉशरूम गई कर्मचारी ने सफाई कर्मचारी को तांका झांकी करते देख लिया और लड़की ने शोर मचा दिया. हंगामा होने के बाद बैंक के कर्मचारियों और लड़कियों के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी की पिटाई कर दी. साथ ही आरोपी को अर्ध नग्न करके थाना माधवनगर लेकर आए, जहां पुलिस ने लड़कियों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. आपको बता दें आरोपी भैरवगढ़ नीवासी है जो 6 माह पहले ही बैंक में सफाई कर्मचारी के तौर पर लगा था.

जुलूस की बात से पुलिस ने किया इनकार

जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मनीष लोधा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि HDFC बैंक की वॉशरूम में तांका झांकी करते हुए एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसमें लड़कियों की शिकायत पर मामले को विवेचना में लिया गया है. वहीं जूलूस निकालने की बात पर पुलिस का कहना है कि अगर आरोपी जुलूस निकालने की शिकायत करता है तो फरियादियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.