ETV Bharat / state

माता के पंडाल में टीआई ने गाये भजन, जमकर झूमे भक्त - Station Incharge Suresh Solanki

पुलिस को गुंडों को नचाते हुए देखा ही होगा, लेकिन तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को मां के दरबार में नचाया.

गुंडों को नचाने वाले ने जनता को नचाया, देखिए ये वीडियों
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 2:22 PM IST

उज्जैन। जिले के तराना में मां तुलजा भवानी मंदिर के कार्यक्रम में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां नवरात्रि के दुर्गा उत्सव में आयोजक समिति तराना ने थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी को स्टेज पर बुलाया और गाने को कहा, सोलंकी ने मधुर आवाज से तराने वासियों का दिल जीत लिया. जिसमें नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सहित कई समाजसेवियों ने मां के दरबार में नाचना शुरू कर दिया. यह दृश्य देखकर पब्लिक भी दंग रह गयी.

गुंडों को नचाने वाले ने जनता को नचाया, देखिए ये वीडियों

नवरात्रि के अवसर पर मां तुलजा भवानी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने अपनी मधुर आवाज में गाना गाकर तराना वासियों का दिल जीत लिया.

उज्जैन। जिले के तराना में मां तुलजा भवानी मंदिर के कार्यक्रम में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां नवरात्रि के दुर्गा उत्सव में आयोजक समिति तराना ने थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी को स्टेज पर बुलाया और गाने को कहा, सोलंकी ने मधुर आवाज से तराने वासियों का दिल जीत लिया. जिसमें नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सहित कई समाजसेवियों ने मां के दरबार में नाचना शुरू कर दिया. यह दृश्य देखकर पब्लिक भी दंग रह गयी.

गुंडों को नचाने वाले ने जनता को नचाया, देखिए ये वीडियों

नवरात्रि के अवसर पर मां तुलजा भवानी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने अपनी मधुर आवाज में गाना गाकर तराना वासियों का दिल जीत लिया.

Intro:आपने उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर को तो गुंडों को नचाते हुए देखा ही होगा। पर हम आपको दिखा रहे हैं तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी अपनी मधुर आवाज से लोगों को मां के दरबार में नचा रहे हैं ।

तराना । तराना में माँ तुलजा भवानी मंदिर के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला . 6 अक्टूम्बर रविवार तराना में एक अलग ही नजारा देखने लायक था. यहाँ पर आयोजित 'नवरात्र दुर्गा उत्सव चल रहा था तभी आयोजक समिति तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी स्टेज पर बुलाकर अपनी मधुर आवाज से गाने को कहा फिर क्या था अपनी मधुर आवाज से तराने वासियों का दिल जीत लिया और जिसमें नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सहित कई समाजसेवियों ने मां के दरबार में नाचना शुरू कर दिया यह दृश्य देखकर पब्लिक भी दंग रह गयी इतने मधुर आवाज के मालिक आज तराना थाना प्रभारी है।Body:आपने उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर को तो गुंडों को नचाते हुए देखा ही होगा । पर हम आपको दिखा रहे हैं तराना थाना प्रभारी अपनी मधुर आवाज से लोगों को मां के दरबार में नचा रहे हैं

तराना तराना में माँ तुलजा भवानी मंदिर के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला . 6 अक्टूम्बर रविवार तराना में एक अलग ही नजारा देखने लायक था. यहाँ पर आयोजित 'नवरात्र दुर्गा उत्सव चल रहा था तभी आयोजक समिति तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी स्टेज पर बुलाकर अपनी मधुर आवाज से गाने को कहा फिर क्या था अपनी मधुर आवाज से तराने वासियों का दिल जीत लिया और जिसमें नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सहित कई समाजसेवियों ने मां के दरबार में नाचना शुरू कर दिया यह दृश्य देखकर पब्लिक भी दंग रह गयी इतने मधुर आवाज के मालिक आज तराना थाना प्रभारी है।Conclusion:आपने उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर को तो गुंडों को नचाते हुए देखा ही होगा । पर हम आपको दिखा रहे हैं तराना थाना प्रभारी अपनी मधुर आवाज से लोगों को मां के दरबार में नचा रहे हैं ।

तराना । तराना में माँ तुलजा भवानी मंदिर के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला . 6 अक्टूम्बर रविवार तराना में एक अलग ही नजारा देखने लायक था. यहाँ पर आयोजित 'नवरात्र दुर्गा उत्सव चल रहा था तभी आयोजक समिति तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी स्टेज पर बुलाकर अपनी मधुर आवाज से गाने को कहा फिर क्या था अपनी मधुर आवाज से तराने वासियों का दिल जीत लिया और जिसमें नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सहित कई समाजसेवियों ने मां के दरबार में नाचना शुरू कर दिया यह दृश्य देखकर पब्लिक भी दंग रह गयी इतने मधुर आवाज के मालिक आज तराना थाना प्रभारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.